Agra. गणतंत्र दिवस की देरशाम आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से कॉमेडी शो का आयोजन किया गया जिसमें कॉमेडी सर्कस और कपिल शर्मा शो फेम सिद्धार्थ पहुँचे थे। उन्हें देखने व उनकी लाइव परफॉर्मेंस देखने के लिए गलन भरी सर्दी में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सिद्धार्थ में अपनी कॉमेडी से सभी को गुदगुदाया तो गणतंत्र दिवस के महत्व को भी अपनी पंक्तियों के माध्यम से सभी के सामने रखा।
आगरा चौपाटी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के उद्देश्य को लेकर आगरा विकास प्राधिकरण आगरा चौपाटी पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 26 जनवरी की देरशाम लाफ्टर शो का आयोजन रखा जिसमें कपिल शर्मा शो फेम सिद्धार्थ सागर ने लोगों को गुदगुदाया।
उनके बेहतरीन कॉमेडी अंदाज में सभी फिदा नजर आए और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखे। इस दौरान शहर की जानी मानी हस्तियां इस शो देखने के लिए पहुँची। सभी ने एडीए के इस प्रयास की सराहना की। उनका कहना था कि बेहतरीन खानपान के साथ इस तरह के आयोजन आगरा के पर्यटन को बढ़ायेगा और शहरवासियों को भी कुछ नयापन मिलेगा।