Home » कोरोना काल में किसी को भी नहीं होने देंगे रक्त की कमी – जयकरण सिंह

कोरोना काल में किसी को भी नहीं होने देंगे रक्त की कमी – जयकरण सिंह

by admin
No one will be allowed to lack blood during the Corona era - Jaykaran Singh

आगरा। शहर में किसी मरीज की रक्त के अभाव में जान न जाये इसे ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर के कार्यकर्ताओं ने देहली गेट स्थित समर्पण ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शनिवार को आयोजित इस शिविर में 10 कार्यकर्ताओं ने अपना रक्त दान किया।

एबीवीपी के बृज प्रांत संगठन मंत्री जयकरण सिंह ने विद्यार्थी परिषद द्वारा लगाये गये रक्तदान शिविर की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश व समाज में आज आवश्यकता है कि समाजिक संस्थाये, छात्र संगठन, आम जन मानस इसी प्रकार से आगे बढ़कर इस रक्तदान जैसे महान कार्य के लिए आगे आएं जिससे आवश्यकता पड़ने पर जरुरतमन्द लोगों को समय पर रक्त मिल सके और उनकी जान बच सके। विद्यार्थी परिषद सदैव समाज में सकारात्मक कार्यों के लिये जाने जाती है। इसी क्रम में आज रक्तदान शिविर का आयोजन कर कार्यकर्ताओं द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

संगठन के महागर मंत्री शुभम कश्यप बताया कि जिस प्रकार देश की रक्षा के लिये सीमा पर भारतीय सेना है, उसी तरह देश के अन्दर लोगों व समाज की सहायता हेतु एबीवीपी जागरूक अभियान व सामाजिक कार्य करता रहता है।

रक्तदान देने वाले कार्यकर्ताओं में ब्रज प्रांत संगठन मंत्री जयकरन सिंह, महानगर सह सोशल मीडिया सयोजक सोमेश गुप्ता, अश्वनी जाट, सौरभ सोनी, सोनू,अरुण, कान्हा मुद्गल आदि शामिल रहे तो वहीं महानगर सह मंत्री धीरज चौधरी, महानगर सह मंत्री अंशुमान कौशिक, महानगर कार्यालय मंत्री प्रशांत यादव, महानगर सोशल मीडिया सयोजक विवेक जादौन, नगर मंत्री मोहित त्यागी, नगर मंत्री दीपक कश्यप आदि ने व्यवस्था संभाली।

Related Articles