Home » कोरियर कंपनी के कंटेनर चोरी का हुआ खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार, 24 लाख का माल बरामद

कोरियर कंपनी के कंटेनर चोरी का हुआ खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार, 24 लाख का माल बरामद

by admin
Container theft of courier company revealed, 4 accused arrested, goods worth 24 lakhs recovered

आगरा। माल से लदे कोरियर कंपनी के कंटेनर चोरी के खुलासे में लगी थाना एत्मादपुर पुलिस को बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताते चलें कि 30 जनवरी की रात को एत्मादपुर थाना क्षेत्र से एक ढाबे से माल से लदा कोरियर कंपनी का कंटेनर चोरी हो गया था। पुलिस के मुताबिक चोरी कंटेनर के अंदर तकरीबन पचास लाख रुपए का माल मौजूद था। इस घटना के खुलासे के लिए एसएसपी आगरा बबलू कुमार द्वारा कई टीमों का गठन किया गया था। एत्मादपुर पुलिस को बीती रात यह सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिसमें तीन आरोपी राजस्थान के करौली जिले के रहने वाले हैं। एक आरोपी राजस्थान के दौसा का रहने वाला है। इस घटना में शामिल तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।

एसएसपी आगरा बबलू कुमार के मुताबिक इस प्रकरण में थाना एत्मादपुर पुलिस सहित सर्व लाइंस और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था। जिन चार आरोपियों को कंटेनर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस गेम का मास्टरमाइंड लक्ष्मण भी पुलिस की हिरासत में आ गया है। लक्ष्मण मौजूदा स्थिति में अन्य कोरियर कंपनी में कार्य करता है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर कंटेनर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक गेम के मास्टरमाइंड लक्ष्मण पर राजस्थान में पेट्रोल पंप लूट का भी आरोप है।

इस मामले में एसएसपी आगरा बबलू कुमार का कहना है कि तकरीबन 24 लाख का माल बरामद हो गया है। शेष माल बरामदगी के लिए पुलिस की टीमें प्रयास कर रही हैं। जल्द ही माल को बरामद करने के साथ-साथ तीन फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles