Home » कांग्रेसियों में उबाल…राहुल गांधी को लेकर फेसबुक पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट !

कांग्रेसियों में उबाल…राहुल गांधी को लेकर फेसबुक पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट !

by pawan sharma

आगरा। नरेश ओबरॉय नामक युवक की ओर से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए फेसबुक एकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर और उसे शेयर करने से कांग्रेसियो में रोष व्याप्त है। गुरुवार को इस आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में और नरेश ओबेरॉय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लोहामंडी थाने में विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी की छवि धूमिल करने वाले नरेश ऑबेरॉय के खिलाफ तहरीर दी।

लेकिन लोहामंडी थाने के इंस्पेक्टर ने तहरीर नही ली। इधर आरोपी नरेश ऑबेरॉय भी थाने में ही मौजूद था। थाने में नरेश ऑबेरॉय को देखकर और इंस्पेक्टर के तहरीर न लेने पर युवा कांग्रेसियों की पुलिस से तड़का भड़की भी हो गयी। कांग्रेसियों ने कहा कि वे लोहामंडी थाना इंस्पेक्टर के इस अभद्र व्यवहार की शिकायत एसएसपी अमित पाठक से करेगे।

युवा कांग्रेसी कृष्णा का कहना है कि हाल ही में नरेश ऑबेरॉय ने अपनी फेसबुक पर राहुल गांधी फ़ोटो लगाकर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमे लिखा है कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेसियों का आतंवादियों का साथ देने का खुला एलान, अगर जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सरकार बनी तो मरने वाले आतंकवादी को एक करोड़ मुआवजा, मरने वाले के परिजन को सरकारी नौकरी, नया कानून लेकर भाजपा के हर नेता को भेजा जाएगा जेल, लिखा हुआ है। युवा कांग्रेसी का कहना है कि नरेश ऑबेरॉय पार्टी अध्यक्ष के साथ पार्टी की छवि धूमिल कर रहा है और क्षेत्रीय पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है। इससे तो देश में तनाव फैल जाएगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बघेल का कहना है कि इस मामले को लेकर एसएसपी से मुलाकात की जाएगी और पूरे घटनाक्रम से उन्हें रूबरू कराया जायेगा जिससे नरेश ऑबेरॉय के खिलाफ कार्यवाही हो सके।

इस दौरान युवा कांग्रेसी कृष्णा सिंह, रवि सिंह, राघवेंद्र सिंह, मीनू, भानू , अनिल शर्मा, अनवार सिद्ककी, प्रताप सिंह बघेल, आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Comment