Home » बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिणांचल एमडी से की मुलाकात

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिणांचल एमडी से की मुलाकात

by admin
Congress delegation met with the Dakshinchal MD on the problems of electricity consumers

आगरा। सोमवार को बिजली उपभोक्ताओं से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू और वरिष्ठ कांग्रेसी अनवार सिद्दीकी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अमित किशोर से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने दक्षिणांचल के उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं को उनके सामने रखा, साथ ही ओटीएस योजना को आगे बढ़ाए जाने की मांग की।

कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि अभी इस योजना के तहत काफी उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन नहीं हुए हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वास्तव में उन्हें इस योजना की आवश्यकता है।

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अमित किशोर ने कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल की बात और मांगों को गंभीरता से सुना और इस मामले में उचित कार्यवाही किए जाने का भी आश्वासन किया, साथ ही ओटीएस योजना से संबंधित जो उनकी मांग है उसे उच्च अधिकारियों और सरकार तक पहुंचाने की बात कही।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने बताया कि आज दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी से मुलाकात की गई है, आगरा जिले के विद्युत उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं को उनके सामने रखा है। उन्होंने बताया कि इस समय सरकार की ओटीएस योजना चल रही है लेकिन उसकी समय अवधि 15 मार्च तक ही है जिससे बाकी पीड़ित उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। इसीलिए ओटीएस योजना की तिथि आगे बढ़ाए जाने की मांग की गई है।

वरिष्ठ कांग्रेसी अनवर सिद्दीकी ने बताया कि आगरा शहर में भले ही टॉरेंट पावर विद्युत की सप्लाई कर रही हो लेकिन दक्षिणांचल से संबंधित उपभोक्ताओं की समस्याएं अभी भी सुलझ नहीं पाई है। लोग दक्षिणांचल के पुराने बिल को चुकाना चाहते हैं और ओटीएस योजना का लाभ लेना चाहते हैं लेकिन इस योजना के तहत काफी उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाए हैं, ऐसे में अगर इस योजना की तिथि नहीं बढ़ाई गई तो गरीब व मजदूर वर्ग ओटीएस योजना का लाभ नहीं ले पाएगा।

कांग्रेस नेता प्रेमपाल सविता ने बताया कि आगरा जिले में दक्षिणांचल की ओर से राजस्व हेतु वसूली का अभियान भी चलाया जा रहा है। ऐसे में दक्षिणांचल उन व्यक्तियों को लाभ दे जो वास्तव में निर्धन गरीब और खेती से जुड़े हुए हैं, जिससे उनके घरों में भी प्रकाश का बल्ब जल सके।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles