Home » बाइक व साइकिल सवार में हुई भिड़ंत, घायल युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

बाइक व साइकिल सवार में हुई भिड़ंत, घायल युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

by admin
Collision between bike and cyclist, the death of the injured youth created a ruckus in the family

आगरा। बाइक और साइकिल सवार में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार एवं साइकिल सवार युवक दोनों गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर अवस्था में साइकिल सवार युवक को इलाज के लिए आगरा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार विष्णु सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद उम्र करीब 50 वर्ष निवासी गांव भदरौली शुक्रवार को साइकिल से पास के ही गांव जा रहे थे। वहीं आशीष पुत्र सूरतराम उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मोहल्ला झांसी भिंड मध्य प्रदेश बाइक द्वारा पिता सूरत राम उम्र करीब 45 वर्ष को लेकर भिंड से आगरा दवा लेने जा रहा था। तभी आगरा-बाह मार्ग पर गांव धर्मनगर के पास साइकिल और बाइक में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार युवक आशीष एवं साइकिल सवार व्यक्ति विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गए।

चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की पीआरवी 65 गाड़ी ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। साइकिल सवार घायल व्यक्ति विष्णु की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने एंबुलेंस द्वारा इलाज को हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

Related Articles