आगरा। शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश वक्त ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि कोरोना पॉजिटिव मामले को लेकर जो रिपोर्ट आई है अब उनके मुताबिक कोरोना पॉजिटिव के मामले आगरा शहर में 45 हो चुके हैं। इनमें से अधिकतर मामले जमात से जुड़े हुए लोगों के हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश वत्स ने बताया कि सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है। इस समय चार आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। सभी को अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है जिससे एक आइसोलेशन वार्ड पर वजन ना पड़े।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित संदिग्ध लोगों की बढ़ रही संख्या को लेकर जगह-जगह क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। मूलचंद हॉस्पिटल के साथ-साथ नयति हॉस्पिटल, एसएन हॉस्पिटल, होटल व शेल्टर होम में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से अपील की कि अगर किसी को सर्दी जुकाम है और वह बाहर से आए तो वह अपनी ट्रेवल हिस्ट्री ना छुपाये बल्कि कोरोना संक्रमण की जांच कराएं जिससे उसके साथ साथ समाज भी स्वस्थ रह सके।