Home » आरोग्य मेले में कोरोना से बचाव के टिप्स दिए, किया जागरूक

आरोग्य मेले में कोरोना से बचाव के टिप्स दिए, किया जागरूक

by admin

आगरा। आगरा जिले के 74 स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान कोरोना वॉयरस से बचाव के प्रति टिप्स दिए गए। लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने और हाथों को बार-बार सेनेटाइज करने पर जोर दिया। मेले में 7 हजार 345 मरीजों का पंजीकरण किया गया।

रविवार को शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर 189 डाक्टर और 527 पैरामेडिकल स्टाफ ने आरोग्य मेले में शिरकत की। विभिन्न केंद्रों पर जनप्रतिनिधियों ने मेलों का उद्घाटन किया। जनप्रतिनिधियों ने मेले में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के साथ ही कोरोना वॉयरस से बचने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वार्तालाप के समय दूरी बनाए रहे। लोगों के चेहरे को छूने से बचें। निरंतर रूप से हाथ धोते रहे। खांसते व छींकते समय मुंह को रुमाल या टेसू पेपर से ढक ले। जुकाम या फ्लू जैसे लक्षण आने पर तुरन्त चिकित्सीय सहायता लें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार वत्स और हेल विजिटर सरोजनी कुमारी ने संयुक्त रूप से नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीवन मंडी का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को मास्क लगाकर मरीजों को देखने की हिदायत दी। यह भी कहा कि मरीजों की काउंसलिंग करते रहे, साथ ही हाथों को सेनेटाइज करते रहे।
सीएमओ मुकेश वत्स ने कहा कि कोरोना वॉयरस मुख्यत: श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। इसके प्रारंभिक लक्षण जुकाम, खांसी और सांस लेने में तकलीफ होते हैं। यह मुख्य रूप से व्यक्ति से व्यक्ति में तेजी से फैलता है। पास स्थित व्यक्ति की खांसी, छींक और शारीरिक तरल के संपर्क में आने पर भी संक्रमण का खतरा पैदा होता है। वायरस का शरीर में प्रवेश आंख, नाक और मुंह के माध्यम से होता है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजीव वर्मन और अबरन हेल्थ को-आर्डिनेटर आकाश ने नगरी प्राथमिक स्वाासथ्य केंद्र रकबागंज साउथ में मेले का उद्घाटन किया। संजीव वर्मन ने पोषण पखवाड़े के दौरान वजन लेते समय कोरोना वॉयरस के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अांगनबाड़ी कार्यकत्री प्रत्येक परिवार को जागरूक करें, जिससे वह आसपास के लोगों को कोरोना से संक्रमण व उसके खतरे के बारे में बता सकें।
डा.बर्मन ने कहा कि कोरोना वॉयरस से निपटने के लिए टीमों का गठन किया है। टीम हर घर पर जाकर डाटा जुटा रही है। संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर तुरन्त ही जानकारी सीएमओ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्राचार्य एसएन मेडिकल कालेज और एसीएमओ को दें। उन्होंने बताया कि यह वायरस बहुत जानलेवा बिल्कुल नहीं है, सिर्फ वैसे लोग जिनकी इम्युनिटी कम है खासकर बहुत बुजुर्ग आयु के लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। इसलिए, सावधनी जरूर बरतें।

-आरोग्य मेले में 2487 पुरुष मरीजों का पंजीकरण हुआ।
-3569 महिला मरीजों का पंजीकरण भी मेलों में किया गया।
-1289 बच्चों को देखा गया। 248 मरीजों को रेफर किया गया।
-आरोग्य मेले के दौरान 820 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए।

Related Articles