Home » बच्चों के गैंग ने डिस्ट्रीब्यूटर को बनाया निशाना, पार किये 15 हज़ार

बच्चों के गैंग ने डिस्ट्रीब्यूटर को बनाया निशाना, पार किये 15 हज़ार

by admin

आगरा। अपराध की दुनिया में बचपन भी धंसता चला जा रहा है। छोटे छोटे बच्चे वारदात को अंजाम देकर अपराध की दुनिया में सक्रिय हो रहे है जो पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती भी बनती चली जा रही है। ऐसा ही एक मामला थाना जैतपुर क्षेत्र के कस्बा बाजार में स्थित मोबाइल शॉप का है। इस शॉप पर एक बच्चों के गैंग ने शातिराना अंदाज से एक व्यक्ति की जेब से रुपये पार कर दिए और फरार हो गये। इस चोर की करतूत दुकान के लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। लोगों को जब तक बच्चा गैंग चोर का पता लगा लेकिन तब तक सभी फ़रार हो चुके थे। पीड़ित में इसकी शिकायत क्षेत्रीय पुलिस से की है।

घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित जैन मोबाइल स्टोर का है। बताया जाता है कि पीड़ित व्यक्ति मोबाइल और उनके रिचार्ज कार्ड का डिस्ट्रीब्यूटर है जो जैन मोबाइल शॉप पर हिसाब किताब करने आया था लेकिन दुकान पर भीड़ होने के कारण वो बातचीत करने लगा। इसी बीच पहले एक नाबालिग वहां आया और डिस्ट्रीब्यूटर की जेब में चतुराई से झांका और वहां से चल गया। इसके बाद एक छोटा बच्चा दुकान में आया और हाथ में एक कपड़े वाली थैली लिए हुए था। उसने उस थैली सी को आगे किया। बगल में बैठे युवक की ऊपर वाली जेब से 15 हजार रुपये उड़ा दिये और चुपचाप फरार हो गया। कुछ देर बाद युवक ने जब जेब देखी तो उसके होश उड़ गए, जेब मे रखे 15 हजार रुपए गायब थे। जेब से रुपये चोरी होने पर दुकान स्वामी ने सीसीटीवी फुटेज चेक किये तो सभी के होश उड़ गए। सीसीटीवी में सभी ने देखा कि किस तरह बच्चा गैंग ने शातिराना तरीके से जेब से पैसे चुराए की किसी को पता भी नही चला।

पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने के तहरीर दी और इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग की। पीड़ित का कहना था पढ़ने की उम्र में एक छोटे से शातिर बच्चे ने इस तरह से चोरी को अंजाम दिया कि उन्हें भनक तक नही लगी और 15 हजार रुपए चुराकर फरार हो गया। ऐसा लगता है कि बचपन भी अब जुर्म की दुनिया मे फंसता चला जा रहा है।

इस घटना के बाद व्यापारियों का आक्रोश भी देखने को मिला। व्यापारियों का कहना था कि कस्बे में बच्चा चोर गैंग सक्रिय है और आये दिन इस तरह की वारदातें सामने आ रही है लेकिन पुलिस उचित कार्यवाही को करने को तैयार नही है।

Related Articles