Home » 15 से 18 वर्ष के बच्चों को बिना आधार कार्ड के भी लगाई जाएगी वैक्सीन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

15 से 18 वर्ष के बच्चों को बिना आधार कार्ड के भी लगाई जाएगी वैक्सीन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

by admin
Children of 15 to 18 years will be given vaccine even without Aadhar card, register like this

3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर की गई थी। इसके लिए 1 जनवरी यानी आज से वैक्सीनेशन स्लॉट की बुकिंग कोविन ऐप या कोविन साइट के माध्यम से की जा सकेगी। वैक्सीनेशन के स्लॉट बुकिंग के लिए 10वीं का ID कार्ड भी वैलिड माना जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक 15-18 साल की आयु वर्ग के बच्चों को केवल भारत बायोटेक की कोवैक्सिन ही लगाई जाएगी। देश में इस आयु वर्ग के बच्चों की संख्या करीब 10 करोड़ है। कोविन (CoWIN) प्लेटफॉर्म के प्रमुख डॉ. आरएस शर्मा के अनुसार 10वीं का ID कार्ड भी रजिस्ट्रेशन के मान्य होगा। दरअसल कुछ स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड या फिर कोई दूसरा आई डी कार्ड नहीं होगा।इसके मद्देनजर सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, 15-18 साल के बच्चों के लिए कोविन के अलावा वेरिफायर/वैक्सीनेटर के जरिए ऑन-साइट भी वैक्सीन स्लॉट ‌बुक किया जा सकता है।बता दें एक मोबाइल नंबर से अधिकतम चार लोगों का वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आरोग्य सेतु ऐप या Cowin.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

अगर आप कोविन (CoWIN) पर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो पहले रजिस्टर का विकल्प चुनें।

फिर रजिस्ट्रेशन पेज दिखाई देगा। आपको उस पर फोटो, ID टाइप, नंबर और अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा। (यहां आप 10वीं का ID कार्ड सेलेक्ट कर सकते हैं)। साथ ही, यहां बच्चे का लिंग और आयु दर्ज करें।

एक बार पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन संदेश आएगा।

सदस्य के रजिस्टर्ड होने के बाद आप अपने एरिया का पिन कोड डालें। इससे वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी।
अब डेट, टाइम के साथ अपना वैक्सीन स्लॉट बुक करें और सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन कराएं।

वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको अपना आइडेंटिटी प्रूफ और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी। जो आपको रजिस्ट्रेशन करने पर मिलती है।

अगर आप पहले से कोविन (CoWIN) पर रजिस्टर्ड हैं, तो साइन चुनें और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और OTP पर क्लिक करें।फिर अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और वैरिफाई बटन पर क्लिक करें।

अब अपने एरिया का पिन कोड डालें और सेंटर के अनुसार अपना वैक्सीन स्लॉट बुक करें और वैक्सीनेशन कराएं।

अगर आप बुकिंग आरोग्य सेतु ऐप से कर रहे हैं, तो CoWIN टैब पर जाएं, और वैक्सीन टैब पर क्लिक करें। इसके बाद आगे बढ़ें पर क्लिक करें और ऊपर बताए गए तरीके से वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को यह ऐलान किया था कि 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक की उम्र वाले बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी। साथ ही पीएम ने 60+ उम्र वाले ऐसे बुजुर्गों को 10 जनवरी से वैक्सीन की प्री-कॉशन डोज देने की घोषणा की थी।वहीं 10 जनवरी से ही फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी प्री-कॉशन डोज देने की शुरुआत की जाएगी।

Related Articles