Home » JNU में फिर से हुआ बवाल, ABVP और AISA संगठन के छात्र भिड़े, कई छात्र हुए घायल

JNU में फिर से हुआ बवाल, ABVP और AISA संगठन के छात्र भिड़े, कई छात्र हुए घायल

by admin
Ruckus again in JNU, students of ABVP and AISA organization clashed, many students injured

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एक बार फिर एबीवीपी (ABVP) और लेफ्ट समर्थक एआईएसए छात्र संगठन (AISA) के गुटों के बीच टकराव हुआ है। एबीवीपी का आरोप है कि जब वो लोग यूनिवर्सिटी में मीटिंग कर रहे थे उसी दौरान एआईएसए से जुड़े छात्रों ने आकर उनके साथ मारपीट की। घायलों को एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पूरा मामला 14 नवंबर की रात पौने दस बचे के करीब का बताया जा रहा है। एबीवीपी की ओर से वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें दिख रहा है कि एक कमरे के अंदर एबीवपी के कार्यकर्ता बैठे हुए हैं और बाहर नारेबाजी चल रही है। बताया जा रहा है कि यह नारेबाजी एआईएसए से जुड़े छात्र कर रहे हैं। इनके हाथ में डफली लेकर ‘देख लिया है देखेंगे…’ और ‘कदम-कदम पर लड़ेंगे तुमसे…’ ‘एबीवीपी मुर्दाबाद…’ जैसे नारे लगाते दिख रहे हैं। वहीं, इसके जवाब में एबीपवी के छात्र भी अंदर से ‘एबीवीपी जिंदाबाद..’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे नारे लगा रहे हैं।

एबीवीपी छात्र संगठन के मुताबिक रविवार रात 9 बजे जेएनयू कैंपस में बने स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में एबीवीपी की रूटीन मीटिंग चल रही थी तभी सैकड़ों की संख्या में लेफ्ट के छात्र संगठन इकट्ठा होना शुरू हो गए। लेफ्ट छात्र संगठन एबीवीपी के छात्रों को बाहर निकलने के लिए बोलने लगे तभी दोनों छात्र संगठनों के बीच झड़प शुरू हो गई जिसमें एबीवीपी के दो दिव्यांग छात्रों की जमकर पिटाई की गई।

वहीं इस घटना के बाद AISA ने एक बयान जारी किया जिसमें लेफ्ट छात्र संगठन के छात्र उमेश और विवेक पांडे की एबीवीपी के छात्रों द्वारा पिटाई करने का आरोप लगाया। वहीं, एबीवीपी छात्रों का कहना है कि उमेश और विवेक ने ही एबीवीपी के छात्रों की पिटाई की है यहां तक कि उमेश और विवेक जेएनयू के स्टूडेंट तक नहीं है।

जेएनयू में हुई दोनों छात्र संगठनों की झड़प के बाद दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले में एबीवीपी और लेफ्ट छात्र संगठन द्वारा एक शिकायत वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में की गई है लेकिन जेएनयू स्टूडेंट यूनियन द्वारा कोई शिकायत अभी तक पुलिस को नहीं दी गई है। दोनों पक्षों द्वारा मिली शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles