आगरा। सोमवार सुबह मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने मैन दरवाजे पर सीढियों की टाइल्स की नोक टूटी हुई मिलने पर नाराजगी जताई। इसके बाद दवा वितरण कक्ष में पहुंच कर ग्लूकोज की बोतलों पर एक्सपायरी तिथि देखी। फार्मासिस्ट से दवाओं की कमी होने की जानकारी ली। इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने दवा आने की बात कही। इसके बाद पुरुष और महिला वार्डो मे एक भी मरीज भर्ती न होने पर नाराजगी व्यक्त की।
महिला शौचालय का निरीक्षण किया गया। उसमें सफाई व्यवस्था सही नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। पुरुषों के लिए शौचालय के बारे में पूछने पर बताया गया कि पुरुषों का शौचालय ऊपर है। डाक्टर चैंबर में डा. डेजी भाटिया उपस्थित मिली। उन्होंने ओपीडी में आने वाले रजिस्टर का अवलोकन किया गया। इसके बाद एक्सरे रूम में पहुंच कर एक्सरे कराने वाले मरीजों के रजिस्ट्रार को देखा।आयुष कक्ष में चिकित्सक न होने पर नाराजगी जताई। वैक्सीनेशन की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। नीचे आने पर उनकी नजर पुरुष शौचालय पर पडी जिसमें ताला बंद था। उन्होंने शौचालय का ताला खोलकर शौचालय को चालू करने के लिए निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक के बाद मुख्य सचिव ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी इमारत बनाया गया है। सफाई सामान्य और बेहतर करने की जरूरत है। शौचालयों का रखरखाव ठीक नहीं है। रखरखाव और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं, वैक्सीनेशन की प्रगति कम है।
वैक्सीनेशन के लिए उन्होंने निर्देश दिए कि गांव-गांव में टीम बनाकर भेजी जाए जिसमें ग्राम प्रधानों एवं सक्रिय लोगों का सहयोग लिया जाऐ। इस दौरान कमिश्नर अमित गुप्ता, डीएम पीएन सिंह, सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम जेपी पांडे, तहसीलदार मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।