Home » आयशर ट्रक द्वारा बाइक को टक्कर मारने का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, मलपुरा पुलिस पर ये आरोप

आयशर ट्रक द्वारा बाइक को टक्कर मारने का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, मलपुरा पुलिस पर ये आरोप

by admin
CCTV video of Eicher truck hitting the bike surfaced, these allegations against Malpura police

आगरा। आयशर वाहन द्वारा बाइक सवार एक युवक को टक्कर मारने का घटनाक्रम सामने आया है। सड़क हादसे का यह घटनाक्रम बीती 13 नवंबर और 14 नवंबर की रात 12:26 का है। पीड़ित परिवार के मुताबिक 13 नवंबर की रात को 26 वर्षीय निखिल बिहार सल्लू की पुलिया निवासी शाहरुख अपने परिजनों को हॉस्पिटल से देखकर घर की ओर आ रहा था। तभी सल्लू की पुलिया पर तेज गति से चल रही अनियंत्रित आयशर गाड़ी ने बाइक सवार युवक शाहरुख को अपनी चपेट में ले लिया।

अनियंत्रित आयशर गाड़ी ने बाइक सवार युवक शाहरुख को तेज से तेजी से टक्कर मारी जिससे युवक शाहरुख गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों के मुताबिक युवक को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया। वहीं अनियंत्रित आयशर गाड़ी द्वारा बाइक को टक्कर मारने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

31 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से अनियंत्रित आयशर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी है। परिजनों का आरोप है कि थाना पुलिस को शिकायत करने के बावजूद मलपुरा पुलिस ने आयशर गाड़ी का नंबर ट्रेस नहीं किया है। अब देखना होगा कि आरोपों से घिरी मलपुरा पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।

Related Articles