केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबंधित स्कूलों की तीसरी क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक की पढ़ाई अब आसान होने वाली है। इसके लिए सीबीएसई ने एनसीईआरटी के सहयोग से विषय अनुसार 100 कॉमिक बुक्स तैयार कीं हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बुधवार को इन बुक्स को जारी करते हुए विस्तार से जानकारी दी।इन बुक्स को एनसीईआरटी करिकुलम के आधार पर तैयार किया गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई रुचिकर हो जाएगी और उनके मस्तिष्क का विकास होगा।
वहीं सीबीएसई का कहना है कि कॉमिक बुक्स की यह नई पहल ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ बच्चों में सांस्कृतिक और सामाजिक संवेदनशीलता को बढ़ाने में कारगर साबित होगी। देशभर के विभिन्न सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के लिए 16 विषयों पर आधारित कॉमिक बुक्स तैयार की गई हैं।दरअसल कॉमिक बुक की विशेषता यह है कि यह वर्कशीट के आधार पर तैयार की गई हैं, जिसमें छोटे छोटे विषय विभाजित है।इन कॉमिक बुक्स में प्रयोग आधारित उदाहरण भी शामिल हैं। जिसके कारण यह रटकर सीखने से बेहतर रचनात्मक और चिंतन से मैथड को समझने में जोर देती हैं।
एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों के आधार पर इन्हें तैयार किया गया है इसमें विभिन्न कहानियां और चरित्र चित्रण किया गया है जिन्हें छात्र और शिक्षक स्वयं से जोड़कर भी देख सकते हैं। इन कॉमिक्स को दीक्षा वेब पोर्टल पर या किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर दीक्षा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है।यहां तक कि इन कॉमिक्स को व्हाट्सएप पर दीक्षा चैट बोर्ड के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं। इन कॉमिक्स को तैयार करने में सीबीएसई संबद्ध स्कूलों की कड़ी मेहनत और देश के विभिन्न हिस्सों और विभागों के 1000 से ज्यादा शिक्षकों का संयुक्त रूप से योगदान है।विगत वर्ष सीबीएसई बोर्ड ने बच्चों में तार्किक क्षमता बढ़ाने के लिए ‘कोगितो’ नाम से एक कॉमिक बुक तैयार की थी।