Home » UPSC टॉपर रहीं टीना डाबी करने जा रहीं हैं दूसरी शादी, घूस कांड में आरोपी है ये IAS

UPSC टॉपर रहीं टीना डाबी करने जा रहीं हैं दूसरी शादी, घूस कांड में आरोपी है ये IAS

by admin
UPSC topper Tina Dabi is going for second marriage, this IAS is accused in the bribery scandal

Agra. सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने वाली UPSC-2015 की टॉपर टीना डाबी का नाम एक बार फिर लोगों के जुबां पर है। इस बार उनकी सुर्खी का कारण उनकी दूसरी शादी है। टीना डाबी एक बार फिर शादी कर रही है। इस बार उनका लाइफ पार्टनर राजस्थान के फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी IAS प्रदीप गवांडे बनने जा रहे है। टीना डाबी 28 साल की उम्र में दूसरी शादी करने जा रही है। उन्होंने नए लाइफ पार्टनर के रूप में राजस्थान के ही IAS प्रदीप गवांडे को चुना है जिनकी उम्र लगभग 40 साल है। गवांडे फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं। पिछले साल ही टीना का अतहर आमिर से तलाक हुआ था। अतहर उन्हीं के बैच के IAS अधिकारी थे।

IAS टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो’। इसके बाद उनके शादी करने की चर्चाएं शुरू हो गईं। बताया जा रहा है कि डाबी और गवांडे अप्रैल में शादी करने वाले हैं। वे जयपुर के एक होटल में 22 अप्रैल को रिसेप्शन भी देंगे।

टीना का हो चुका है तलाक

टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में अपने ही बैच के IAS अधिकारी अतहर आमिर से शादी की थी। हालांकि, टीना और अतहर ने नवंबर 2020 में जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाकर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था, जिसके बाद अगस्त 2021 में कोर्ट ने दोनों का तलाक मंजूर कर दिया था।

घूस कांड से गवांडे आये चर्चा में

प्रदीप गवांडे करीब 7 महीने पहले उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब वे राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) के मुख्य प्रबंधक थे। एसीबी की टीम ने RSLDC के मैनेजर राहुल कुमार गर्ग कोर्डिनेटर अशेाक सांगवान को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। टीम ने तत्कालीन RSLDC के चेयरमैन नीरज कुमार पवन (IAS) और गवांडे के मोबाइल भी जब्त किए थे। रिश्वत मामले में दोनों जांच के दायरे में थे।

सितंबर 2021 में एसीबी ने आरएसएलडीसी(राजस्थान स्किल एंड लिवलीहुड डेवलपमेंट कार्पोरेशन) में स्कीम कोआर्डिनेटर अशोक सांगवान और मैनेजर राहुल कुमार गर्ग को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों ने रिश्वत की राशि बड़े अफसरों तक पहुंचाने की बात कही थी। निजी फर्म ने एसीबी में शिकायत दी थी कि ट्रेनिंग के बकाया सवा करोड़ के बकाया भुगतान के बिल पास करने और फर्म को ब्लैकलिस्ट से हटाने की एवज में 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। बाद में 5 लाख रुपए में सौदा तय हुआ और एसीबी ने दोनों आरोपियों को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ लिया। इस मामले में आईएएस नीरज के पवन के साथ आरएसएलडीसी के उस समय एमडी गावंडे को भी आरोपी बनाया गया। फिलहाल केस में चार्जशीट पेश हो चुकी है, गावंडे और नीरज पवन के खिलाफ जांच पेंडिंग है।

Related Articles