Home » मुख्यमंत्री ने आगरा के दरोगा की शहादत पर व्यक्त किया शोक, आर्थिक मदद का ऐलान

मुख्यमंत्री ने आगरा के दरोगा की शहादत पर व्यक्त किया शोक, आर्थिक मदद का ऐलान

by admin
Chief Minister expresses grief over the martyrdom of the Inspector of Agra, declaration of financial help

उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार शाम हुई दरोगा की हत्या पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। दरअसल बुधवार शाम को विवाद निपटाने गए दारोगा प्रशान्त यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। साथ ही घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद दारोगा प्रशांत यादव के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। अलावा इसके परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी सेवा में भी लिया जाएगा। सरकार द्वारा की गई इस घोषणा की जानकारी आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह ने दी।वहीं एडीजी राजीव कृष्ण ने मृतक दरोगा को शहीद का दर्जा देते हुए उसके पैतृक गांव की सड़क का नाम शहीद के नाम पर रखने का ऐलान किया।

पूरा प्रकरण आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव नहर्रा का है, जहां नहर्रा निवासी दो भाइयों में आलू के बंटवारे को लेकर बुधवार शाम विवाद छिड़ गया जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस विवाद सुलझाने के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया। इस दौरान दरोगा प्रशांत यादव, सिपाही चंद्र सेन और एक अन्य सिपाही मौजूद थे लेकिन गोली प्रशांत यादव को लगने से उनकी मौत हो गई जबकि दोनों सिपाहियों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।

Related Articles