Agra. शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 12 कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा का परिणाम आते ही छात्र−छात्राओं के चेहरों पर अलग ही खुशी देखने को मिली। परिणाम आने पर काफी छात्र अपने स्कूल पहुँचे, जहाँ अपने अध्यापकों और साथियों के साथ जश्न मनाया और पास होने की खुशी को एक दूसरे के साथ साझा किया। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार भले ही परीक्षाएं नहीं हुई हो लेकिन छात्र-छात्राओं में परीक्षा परिणाम को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिला।
लड़कियों ने बाजी मारी-
सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए 12वीं के रिजल्ट में कुल 99.37 फीसदी छात्र पास हुए हैं। पास होने वाले छात्रों में 99.13 फीसदी लड़के और 99.67 प्रतिशत लड़कियां हैं। CBSE ने परीक्षा परिणाम की आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि बारहवीं बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 0.54 फीसदी अधिक रहा है। यानी इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी।
आगरा में सीबीएसई बोर्ड में करीब 14 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इन सब की निगाहें रिजल्ट घोषित होने पर लगी थीं। कोरोना वायरस संक्रमण काल के चलते इस बार बोर्ड परीक्षाएं नहीं हुई थीं लिहाजा बोर्ड ने बच्चों की पुरानी परफार्मेंस के आधार पर इस बार रिजल्ट तैयार कराया। यदि परीक्षा दी होती तो विद्यार्थी को स्वयं अपनी स्थिति का आंकलन होता लेकिन इस बार कोई भी अपना आंकलन करने की स्थिति में नहीं था।
सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक रिजल्ट घोषित करने के दिये थे निर्देश:-
इस साल बोर्ड ने कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री के फैसले के बाद 10वीं-12वीं की परीक्षाओं को कैंसल कर दिया था और असेसमेंट स्कीम के आधार पर जारी करने का फैसला किया था। बोर्ड परीक्षाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि वह 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी करें। जिसके बाद CBSE बोर्ड ने अपनी तैयारी तेज कर दी थी।
इस फॉर्मूले से तैयार किया गया रिजल्ट –
CBSE के बनाए पैनल ने 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए 30:30:40 का फॉर्मूला तय किया है। इसके तहत 10वीं-11वीं के फाइनल रिजल्ट को 30% वेटेज दिया जाएगा और 12वीं के प्री- बोर्ड एग्जाम को 40% वेटेज दिया जाएगा। CBSE ने 4 जून को 12वीं के स्टूडेंट्स की मार्किंग स्कीम तय करने के लिए एक 13 सदस्यीय कमेटी बनाई थी।
डिजिटल होगी मार्कशीट
इस साल स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर के जरिए डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी। डिजीलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इसे digilocker.gov.in से डाउनलोड करना होगा। बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स को डिजिलॉकर क्रेडेंशियल्स एसएमसएस के जरिए दिए गए हैं। इसका इस्तेमाल कर वे अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।