Home » प्रयागराज में घर में खड़ी रही कार, झांसी में फास्टैग से कट गया टोल

प्रयागराज में घर में खड़ी रही कार, झांसी में फास्टैग से कट गया टोल

by admin
Car parked at home in Prayagraj, toll deducted from Fastag in Jhansi

नईदिल्ली (13 May 2022)। प्रयागराज में घर में खड़ी रही कार, झांसी में फास्टैग से कट गया टोल। हैकर्स ने लगाई सेंध। अधिकारी बोले, यह पहला मामला। जांच कर रहे।

प्रयागराज में एक अधिकारी के साथ अजब वाकया हुआ है। उनकी कार घर में ही खड़ी रही, जबकि झांसी में फास्टैग से आने—जाने का टोल कट गया। मोबाइल पर जब मैसेज आया, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने एनएचएआई के ​परियोजना ​निदेशक से शिकायत की तो वह भी भौचक्कें रह गए। यह अपने आप में पहली तरह का मामला है।

एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, प्रयागराज में एक अफसर तैनात हैं। उनकी कार का नंबर यूके 06 एएफ 6922 है। उनके मोबाइल में दस मई को फास्टैग से टोल कटने का मैसेज आया। यह झांसी के एक टोल प्लाजा का था। करीब 240 रुपये काटे गए थे। यह देख वह चौंक गए। उन्होंने इसकी शिकायत 12 मई को एनएचएआई के परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार से की। यह सुनकर वह भी हैरान रह गए क्योंकि फास्टैग से टोल कटने के लिए टोल प्लाजा के कैमरे के सामने आना होता है। इसके बाद ही फास्टैग से टोल कटता है। परियोजना निदेशक के मुताबिक, जांच शुरू की गई है। इसका क्या कारण है। तकनीकी खराबी हो सकती है। इसकी हैक होने के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। अभी तक ऐसी शिकायतें नहीं मिली है। दरअसल, फास्टैग फुलप्रूफ है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Related Articles