Home » छावनी अस्पताल को बनाया कोविड अस्पताल, वेंटिलेटर की सुविधा नहीं

छावनी अस्पताल को बनाया कोविड अस्पताल, वेंटिलेटर की सुविधा नहीं

by admin
Cantonment hospital made Kovid hospital, no ventilator facility

Agra. कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को लेकर छावनी परिषद ने छावनी अस्पताल को कोविड अस्पताल में बदल दिया है। कोविड इलाज से संबंधित सभी व्यवस्थायें इस अस्पताल में की जा रही है जिससें कोविड मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। छावनी परिषद के चिकित्सक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि इस अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने के लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसलिए इस अस्पताल को भी कोविड में बदला जा रहा है। छावनी अस्पताल में पहले जहाँ कोविड मरीजों के इलाज व भर्ती के लिए 10 बेड की व्यवस्था थी तो वहीं अब इन बेडो की संख्या बढ़ा कर 30 कर दी गयी है। अब कोविड के 30 मरीजों को एक साथ इस अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है।

डॉ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल में 12 ऑक्सिजन सिलेंडर है। 12 मरीजों को एक साथ ऑक्सिजन लगाई जा सकती है लेकिन अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं है। अगर मरीज की स्थिति गंभीर है तो उन्हें एसएन के लिए रेफर किया जाएगा लेकिन उससे पहले मरीज का पूरा इलाज यहीं होगा।

डॉ भूपेंद्र का कहना है कि अस्पताल में कोविड जांच से संबंधित सभी इंतजाम है और मरीजों के कोविड टेस्ट भी किये जा रहे हैं। अस्पताल में आरटी पीसीआर और एंटीजन टेस्ट किये जा रहे है। इसके साथ ही कोविड वैक्सिनेशन का कार्य भी किया जा रहा है।

Related Articles