Home » बाइक से कार टकराने को लेकर शादी वाले घर और समुदाय विशेष के लोगों के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

बाइक से कार टकराने को लेकर शादी वाले घर और समुदाय विशेष के लोगों के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

by admin
Violent clashes between people of the wedding house and community members for hitting a car with a bike, video viral

आगरा। कार के सड़क पर खड़ी बाइक से टकराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद अल्पसंख्यक पक्ष के लोगों ने शादी वाले घर में मौजूद लोगों से जमकर मारपीट की। इस घटना में एक पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष पर कई लोगों की चैन भी तोड़ने का आरोप भी लगाया है। आरोपी पक्ष द्वारा की गई मारपीट में पीड़ित पक्ष के करीब 4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित पक्ष ने घटना के बाद पुलिस थाने में तहरीर दी है जिस पर पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

दरअसल एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना फेस टू जी ब्लॉक में कुनाल की शादी की तैयारियां चल रही थी। घर के सभी लोग शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। शादी के लिए कुनाल के चाचा पंकज आई टेन कार से कुछ सामान लेकर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में खड़ी एक बाइक से कार टकरा गई जिस पर बाइक मालिक पीला खार निवासी इकबाल उनसे झगड़ा करने लगा लेकिन वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से इस मामले को निपटा दिया जिसके बाद पंकज अपने घर आ गए।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुछ देर बाद ही करीब 1:30 बजे इकबाल अपने 30-35 साथियों के साथ उनके घर लाठी-डंडे लेकर पहुंच गया और वहां पहुंचते ही पंकज से मारपीट शुरू कर दी जिसके बचाव में आए कुनाल, मधू व अन्य लोगों को भी डंडों से बुरी तरह पीटा। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उनके घर के तीन लोगों की सोने की चेन भी तोड़ ली गई है।

वहीं इस पूरी मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसमें पीड़ित परिवार को पीटते हुए तमाम दबंग लोग आसानी से देखे जा सकते हैं।

थाना एतमादुद्दौला प्रभारी संजय त्यागी ने बताया कि बाइक और कार टकराने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्षों में शादी वाले घर के बाहर मारपीट हुई जिसमें दो लोग अल्पसंख्यक और 2 लोग दूसरे पक्ष से घायल हुए हैं। एक पक्ष ने चेन टूटने की बात कही है जिसकी जांच की जा रही है। उसके बाद ही उचित कारवाई की जाएगी।

Related Articles