Home » गौवंश से भरा कैंटर पकड़ा गया, स्थानीय पुलिस पर हिंदूवादी संगठन ने लगाया ये आरोप

गौवंश से भरा कैंटर पकड़ा गया, स्थानीय पुलिस पर हिंदूवादी संगठन ने लगाया ये आरोप

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ गौ वंश को बचाने और गौ हत्या को रोकने के लिए कई कानून बनाये हैं लेकिन ताजनगरी में इन कानूनों को ताक पर रख कर गौकश गौकशी को अंजाम देकर सरकार और पुलिस प्रशासन को खुली चुनोती दे रहे हैं। ताजा मामला आगरा के थाना अछनेरा के दक्षिणी बाईपास का है जहां हिन्दू वादी संगठन अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने दर्जनों गायों से भरे एक कैंटर को पकड़ा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने केंटर खुलवाया तो उसमें गोवंश मौजूद थे।

अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि रात में एक कैंटर दर्जनों गायों को गौकशी के लिये दक्षिणी बाईपास से लेकर गुजरेगा। इस सूचना पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने जाल बिछाया और कैंटर का पीछा कर उसको पकड़ लिया। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि कैंटर में सवार गौकश और चालक ने उन पर फायरिग की और भागने में सफल रहे।

संगठन के पदाधिकारियों का यह भी आरोप है कि उक्त कैंटर का पीछा कर रहे थाना सिकंदरा की रुनकता चौकी पर तैनात सिपाहियों ने उस कैंटर में सवार लोगो को भगाने में मदद की जिससे वो उनके हाथ से निकल गए। जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने दक्षिणी बाईपास पर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क को जाम कर दिया। हंगामे के दौरान सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जाम की सूचना मिलते ही थाना सिकंदरा और थाना अछनेरा प्रभारी समेत सीओ अछनेरा भी मौके पर पहुंच गए।

सीओ अछनेरा ने नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद संगठन के लोग शांत हुए और जाम खुलवाया गया।

Related Articles