Home » कैडेट्स को बनना है समाज़ का रोल मॉडल – मेजर जनरल सप्रा

कैडेट्स को बनना है समाज़ का रोल मॉडल – मेजर जनरल सप्रा

by pawan sharma

आगरा। एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश के अपर महानिदेशक मेजर जनरल ए के सप्रा वीएसएम ने आज 1 उत्तर प्रदेश एयर स्क्वाडर्न एनसीसी आगरा पर आयोजित एक सम्मान समारोह में आगरा ग्रुप के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी अधिकारी एवं कैडेट्स को उनके एनसीसी में विशिष्ट योगदान एवं उपलब्धियों पर उनको स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मानित एनसीसी अधिकारियों में आगरा कॉलेज के लेफ्टिनेंट अमित अग्रवाल, डीएआई के ले. मनीष कुमार व जीआईसी के थर्ड ऑफिसर संजीव कुमार हैं। वहीं सम्मान पाने वाले कैडेट्स में एसओ तान्या जैन, एसयू अमोलक, यूओ अखिल राघव, गोपाल उपाध्याय, अभिषेक मित्तल, रोहित कुमार, मानसी गौतम, शुभम वशिष्ठ, शिवम महेश्वरी शामिल है।

इस अवसर पर कैडेट को संबोधित करते हुए मेजर जनरल सप्रा ने कहा आज प्रदेश में छात्र-छात्राओं के बीच एनसीसी का जबरदस्त क्रेज है। विद्यार्थियों के मध्य एनसीसी की डिमांड बढ़ी है। उन्होंने आगरा ग्रुप के एनसीसी कैडेट्स अधिकारियों की उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि सम्मान पाकर हमारी और अधिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है। हमें समाज के सामने रोल मॉडल बनना है।

इस दौरान ग्रुप मुख्यालय आगरा के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजय सांगवान द्वारा अपर महानिदेशक को आगरा ग्रुप के अंतर्गत एनसीसी गतिविधियों की जानकारी दी गई। जिसमें इस मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली इकाइयों के कमान अधिकारी उपस्थित रहे। इसके पश्चात मेजर जनरल एके सप्रा ने 1 यूपी एयर स्क्वाडर्न एनसीसी यूनिट का निरीक्षण किया।

समारोह के दौरान डिप्टी ग्रुप कमांडर बी एस सिकरवार एवं प्रशिक्षण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश मालीवाल ने व्यवस्थाओं का संचालन किया कर्नल ओ पी पांडे, कर्नल सुबोध दत्ता, कर्नल एके वर्मा, मेजर नीरा आर्य आदि एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment