Home » ताज पर सांड का तांडव, पसीने पसीने हुई पुलिस

ताज पर सांड का तांडव, पसीने पसीने हुई पुलिस

by pawan sharma

आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन जब ताज निहारने पहुंच रहे थे तभी एक सांड ताज के पूर्वी गेट पर पहुंचने गया। सांड को देखकर सुरक्षा में लगी पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। वीवीआईपी ड्यूटी में लगे पुलिस वाले मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और इजराइल के प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियों को छोड़कर सांड को भगाने लगे और नजारा कुछ ऐसा था आगे आगे सांड पीछे पीछे पुलिस, आगे आगे सांड पीछे पीछे पुलिस।

फिर क्या था चारों तरफ से आवाज आई- चलो चलो, चलवा दो चलवा दो। अरे  इधर से भगाओ – इधर से भगाओ, अरे देखो किधर गया किधर गया। सफेद रंग का सांड काला आतंक मचा रहा था और खाकी के हाथ-पांव फुला रहा था। 5 मिनट के अंतराल में सफेद सांड के सामने दर्जनों खाकी के हाथ-पांव फुला दिए।

डंडा लेकर खाकी वाले सांड को भगाने में लगे तो उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन आने वाले थे। बड़ी मशक्कत के बाद सांड काबू में आया। पुलिस पसीना पहुंच रही थी, चलो साहब सांड तो गया और फिर सांड को वहां से और दूर भगा दिया गया।

Related Articles

Leave a Comment