Firozabad. थाना उत्तर के गोपाल आश्रम मंदिर परिसर में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मंदिर की दान पात्र के ताले टूटे हुए थे और उसमें रहने वाला एक साधु मृत पड़ा हुआ था। फिरोजाबाद में मंदिर के इस दृश्य को देखकर मंदिर पहुंचे भक्तों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर विधायक मनीष असीजा और एसएसपी अजय कुमार, एसपी सिटी व सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए। लोगों से पूछताछ कर पूरी घटना की जानकारी ली गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना थाना उत्तर के गोपाल आश्रम मंदिर की है। बीती देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंदिर के महंत पंडित मनीष शर्मा ने बताया कि वो रोजाना की तरह मंदिर पहुँचे थे तो देखा तो मंदिर का गेट खुला हुआ था, दान पात्र जमीन पर था और उसके ताले भी टूटे हुए थे जिसे देखकर वो दंग रह गये। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।
कुछ देर बाद पता चला कि गोपाल आश्रम परिसर में ही एक कमरे में निवास कर रहे 70 वर्षीय साधु जिनको भगत जी के नाम से जाना जाता है मृत अवस्था में पड़े हैं। उनका सही नाम दीनदयाल बताया गया है। सूचना पर एसएसपी अजय कुमार, एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्र, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह सहित थाना प्रभारी उत्तर अनूप कुमार भारतीय व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। कुछ देर बाद नगर विधायक मनीष असीजा भी यहां आ गये। उन्होंने भी पूरी स्थिति को विस्तार से जाना। एसएसपी अजय कुमार ने एसपी सिटी व सीओ सिटी सहित गंभीरता से मौका मुआयना किया।
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि थाना उत्तर क्षेत्र में गोपाल आश्रम के नाम से मंदिर है। यहाँ अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। रेजगारी को छोड़कर कुछ कैश दान रखा था चोर ले गये हैं, देखा गया मंदिर परिसर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। पूरे मंदिर परिसर में दो गेट हैं, एक गेट के पास बाहर एक कैमरा है जिसमें दो लोग संदिग्ध नजर आये है, चेहरा ढके हुये हैं। अंदर घुसते दिखाई दे रहे हैं। आश्रम परिसर में एक साधु का शव मिला है। शव अकड़ा हुआ था जिसे देखकर लग रहा है कम से कम 12 घंटे पहले उनकी मृत्यु हुई होगी। मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। साधु की स्वभाविक मृत्यु लग रही है। फिर भी पता करने के लिये मृत्यु स्वभाविक है या किसी अन्य प्रकार से उनके शरीर को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया गया है। फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर इस मामले के खुलासे में पुलिस जुट गई है जिस से जल्द से जल्द इस वारदात का खुलासा किया जा सके।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9