Home » समाधि स्थल से निकाला गया महंत योगी चेतन नाथ महाराज का शव, होगा पोस्टमार्टम

समाधि स्थल से निकाला गया महंत योगी चेतन नाथ महाराज का शव, होगा पोस्टमार्टम

by pawan sharma

Agra. टैंक चौराहे के पास बाबा लाल नाथ की समाधि मठ परिषद में मृत मिले महंत योगी चेतन नाथ महाराज के शव को समाधि से निकाल लिया गया है। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में थाना सदर पुलिस ने समाधि से शव को बाहर निकालने की कार्यवाही की। बाबा लाल नाथ के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव का पोस्टमार्ट कराए जाने की मांग की थी।

नाथ संप्रदाय के बाबा बालक नाथ के उत्तराधिकारी योगी चेतन नाथ 12 मई को टैंक चौराहे के पास बाबा लालनाथ की समाधि मठ परिसर में मृत पाए गए थे। आरोप है कि उनके सिर पर चोट लगी थी। शरीर पर कई जगह घाव थे। कमरे में खून फैला हुआ था। महंत के अन्य संतों ने रात में गिर जाने से मौत की आशंका जताई थी। इस पर उन्हें समाधि दे दी गई, मगर चेतन नाथ के भाई मुन्ना मिश्रा उनके कमरे में गए थे। उन्हें चेतन नाथ का मोबाइल जेवर और डेबिट कार्ड नहीं मिला। मोबाइल की लोकेशन प्रतापगढ़ और दिल्ली की आई है। डेबिट कार्ड का प्रयोग कर खाते से रकम भी निकल गई है।

एसीपी क्राइम ने बताया कि मृतक चेतन नाथ की हत्या का आरोप लगाकर दोबारा से जांच कराने की मांग की थी। इस पर एक टीम गठित कर आज समाधि से उनके शव को निकाला गया है। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Comment