Home » आइएमए आगरा ने मनाया ‘आओ गांव चले’ पर्व, गांव की ओर चले चिकित्सक

आइएमए आगरा ने मनाया ‘आओ गांव चले’ पर्व, गांव की ओर चले चिकित्सक

by admin

आगरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा के तत्वाधान में ‘आओ गांव चले’ थीम के साथ स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन, मां कृष्णा पब्लिक स्कूल सींगना में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री के आवाहन पर राष्ट्रीय आईएमए ने इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देना प्रारंभ कर दिया है। आइएमए आगरा दो गांव को गोद लेने के साथ इन जगहों पर स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाएगी एवं गांव वालों की स्वास्थ्य से संबंधित सभी परेशानियों को दूर करेगा। यह जानकारी सचिव इंडियन मेडिकल एसोसिएशन डॉक्टर पंकज नगायच ने दी।

इससे पहले स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से अध्यक्ष डॉक्टर ओपी यादव, एसीएमओ डा नंदन सिंह, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ मुकेश गोयल, सचिव डॉक्टर पंकज नगायच, वैज्ञानिक सचिव डॉ योगेश सिंघल, डॉ अनूप दीक्षित, डॉक्टर एस के कालरा, डॉ रविंद्र चाहर, डॉ मुकेश, डा विभा, डॉ साने एवं अन्य कई चिकित्सकों ने किया।

सींगना गांव के तमाम वृद्ध एवं अन्य नागरिकों के साथ विद्यालय प्रांगण में मौजूद बच्चों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। डॉक्टर ओपी यादव ने यह बताया कि ‘प्रधानमंत्री मोदी जी का जो स्वप्न है कि प्रत्येक गांव खुशहाल हो, स्वस्थ हो इसी के तहत आईएमए आगरा ने ये पहल की है।’ बच्चों को स्वस्थ भोजन से संबंधित जानकारी एवं व्यायाम से संबंधित जानकारी उन्होंने दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीएमओ डॉक्टर नंदन सिंह ने बच्चों को सरकारी अस्पतालों के बारे में समझआ कर सभी को प्राकृतिक वातावरण में पलने बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष निर्वाचित डॉ मुकेश गोयल ने बच्चों को बताया कि कैसे हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए दूध दही कैल्शियम युक्त भोजन, धूप में व्यायाम आवश्यक है। डॉक्टर योगेश सिंघल ने विशेष रूप से मोबाइल से दूर रहने एवं गांव के स्वच्छ वातावरण में खेलने की सलाह दी। वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एस के कालरा ने खानपान से लेकर स्वस्थ जीवन शैली कैसे अपनाई जाए इस पर प्रकाश डाला। डॉ रविंद्र चाहर ने बच्चों को कुशल विद्यार्थी होने के गुण सिखाए।

डा श्रेयांश चाहर ने गुर्दा रोग एवं पथरी से संबंधित जानकारी बच्चों को दी। डॉ प्रदीप साने ने आंखों की रोशनी को कैसे स्वस्थ रखा जाए एवं मोबाइल टीवी के प्रयोग को कम करने की सलाह दी। न्यूरो सर्जन डॉक्टर मयंक अग्रवाल ने नसों की बीमारियां आगे चलकर ना हो, इसके लिए कुछ विटामिन एवं एक्सरसाइज के बारे में बताया। दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विभा भारद्वाज ने यह बताया कि कैसे सुबह शाम ब्रश करना चाहिए और ब्रश दातों पर करने के सही तरीके के ऊपर उन्होंने प्रकाश डाला।

वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रजनी गुप्ता ने मासिक धर्म के दौरान होने वाली परेशानियां के बारे में बच्चियों को बताया एवं उनको यह भी समझाया कि कोई भी बात वह छुपाए नहीं। हर बीमारी का इलाज संभव है। पूर्व सचिव डॉ अनूप दीक्षित ने संस्कारों की पाठशाला लेते हुए बच्चों को यह बताया कि माता-पिता एवं गुरु का सदैव ख्याल रखें, विशेष रूप से जब वह वृद्ध हो तब उनकी सेवा जरूर करें। डॉक्टर पंकज नगायच ने तंबाकू गुटखा मदिरा पान के दुष्प्रभाव समझाएं एवं बच्चों से यह प्रतिज्ञा ली के वे लोग इन व्यसन में कभी संलिप्त नहीं होंगे।

डॉक्टर वरुण अग्रवाल ने कैंसर कारी तत्वों के बारे में जागरूकता प्रदान की। सर्जन डॉक्टर करण रावत ने पाइल्स के बारे में बच्चों को समझाया। वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर ओके गुप्ता में बताया कि धूम्रपान एवं नशा करने से पैर की नसें सिकुड़ जाती है इसकी वजह से पैर को काटने तक की नौबत आती है। डॉक्टर शिवांग शर्मा ने गांव की नालियों की साफ सफाई के बारे में समझाया। डॉक्टर मुकेश भारद्वाज एवं डॉक्टर पवन शर्मा ने बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली खानपान के बारे में बात रखी।

Related Articles

Leave a Comment