Home » एटीएम से पैसे न निकलने पर पास खड़े युवक से मदद मांगना पड़ा भारी, खाते से कट गए 85 हज़ार

एटीएम से पैसे न निकलने पर पास खड़े युवक से मदद मांगना पड़ा भारी, खाते से कट गए 85 हज़ार

by pawan sharma

Agra. एटीएम से पैसे न निकलने पर पास खड़े युवक की मदद लेना एक ग्राहक को भारी पड़ गया। कुछ देर बाद युवक के बैंक खाते से 85000 निकल गए। यह मैसेज आते ही पीड़ित ग्राहक के होश उड़ गए। वह भागा भागा बैंक पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी जुटाई तो पता चला कि ककुआ स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम से पैसे निकाले गए हैं। पीड़ित ने तुरंत एटीएम ब्लॉक कराया और पुलिस के पास शिकायत करने के लिए पहुंचा लेकिन पीड़ित यहां भी पुलिस का शिकार बन गया। पुलिस ने तहरीर नहीं ली और उसे टहलाती रही बाद में उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पर पीड़ित की तहरीर ली गई। शातिर युवक एटीएम के सीसीटीवी में कैद हुआ है।

पूरा मामला थाना सदर के चौकी बुंदू कटरा इलाके का है। पीड़ित महमूद रजा नैनाना जाट का रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार वह 22 नवंबर की शाम रोहता पीएनबी बैंक के एटीएम पर पैसे निकालने के लिए गया था। एटीएम से पैसे नहीं निकले तो एटीएम में खड़े युवक ने मदद करने की बात कही। पीड़ित उसके झांसे में आ गया और उसने एटीएम दे दिया। कुछ देर बाद उसने एटीएम लौटा दिया। यह कहकर चला गया कि 15 मिनट बाद एटीएम चालू हो जाएगा और आपके पैसे निकल आएंगे। कुछ देर बाद ही उसके पास मैसेज आया कि अकॉउंट से 85 हजार रुपये निकल गए है। उसने अगले दिन जानकारी जुटाई तो पता चला कि ककुआ क्षेत्र के एटीएम से पैसे निकाले गए है।

पैसे निकलने पर पीड़ित को एटीएम बदले जाने की जानकारी हुई। उसने तुरंत बैंक में शिकायत कराकर एटीएम ब्लॉक कराया और बुंदु कटरा पुलिस चौकी पहुँचा लेकिन पुलिस ने कई सुनवाई नहीं की। लगभग 5 से 6 दिन बीत जाने पर थाना सदर इंस्पेक्टर से शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन सीसीटीवी उसके दो दिन बाद निकलवाये। पीड़ित का कहना है कि पुलिस अभी भी इस मामले में ढीला रवैया अपनाए हुए है।

बैंक के सीसीटीवी में शातिर कैद हुआ है। शातिर अपराधी पीड़ित के साथ खड़ा हुआ है। सीसीटीवी में शातिर का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है लेकिन पुलिस अभी तक शातिर युवक के पास तक नही पहुँच पाई है।

Related Articles

Leave a Comment