Home » डंपर और मिनी ट्रक में भिंडत, आधा दर्जन लोग हुए घायल

डंपर और मिनी ट्रक में भिंडत, आधा दर्जन लोग हुए घायल

by pawan sharma

आगरा. 21 मई 2024. देर रात लालऊ ओवरब्रिज के पास अचानक लाल गिट्टी से भरा डंपर और मिनी ट्रक तेज़ आवाज के साथ आपस में टकरा गए। आवाज इतनी ज्यादा थी कि पास में सो रहे स्थानीय लोग जाग गए और दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंच गए। देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा लग गया। वहीं मिनी ट्रक में बैठीं सवारियां बुरी तरह घायल हो गई। आनन फ़ानन में लोगों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

पूरा मामला थाना मलपुरा क्षेत्र के लालऊ ओवर ब्रिज के नीचे का है।मलपुरा पुलिस के अनुसार रविवार की रात करीब 2 बजे लाल गिट्टी का डंपर जगनेर की ओर से आ रहा था। एक मिनी ट्रक आगरा की ओर से जगनेर की ओर जा रहा था जिसमें सवारियां भी बैठी थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मिनी ट्रक चालक को नींद की झपकी आ गई, जिसके चलते उसने डंपर में टक्कर मार दी। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जाकर तो देखा डंपर ने मिनी ट्रक के साथ-साथ रोड के किनारे हलवाई की दुकान को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। मिनी ट्रक में चालक सहित लगभग आधा दर्जन लोग थे, जोकि घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। जिसमें जगनेर के रहने वाले मुकेश, विनय सिंह, खेमचंद भूरी सिंह पवन सहित सभी लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

थानाध्यक्ष ईश्वर सिंह तोमर ने बताया है कि अभी मामले में किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने आगरा भर्ती कर दिया है।

वहीं दुकानस्वामी शैलेंद्र सिंह ने बताया है कि लालऊ ओवर ब्रिज के किनारे उनकी हलवाई की खोखा है। हादसे के बाद डंपर खोखा में घुस गया। खोखा में रखा करीब 2 लाख रुपए की कीमत का सामान पूरी तरह तहस नहस कर दिया। गनीमत यह रही उसे समय दुकान पर कोई सो नहीं रहा था। अन्यथा कोई भी गंभीर हादसा हो सकता था।

Related Articles

Leave a Comment