Home » भाजपा ने मनाया शहीद अशफाक उल्ला खां का बलिदान दिवस

भाजपा ने मनाया शहीद अशफाक उल्ला खां का बलिदान दिवस

by pawan sharma

आगरा। काकोरी कांड को अंजाम देकर ब्रिटिश हुकूमत की जड़ें हिलाने वाले शहीद अशफाक उल्ला खां के बलिदान दिवस को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। आगरा के प्रतापपुरा चौराहे पर लगी शहीद अशफाक उल्ला खां की मूर्ति पर भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं ने शहीद अशफाक उल्ला खां के द्वारा किए गए कार्यों को याद किया और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर शहीद अशफाक उल्ला खां की मूर्ति को पहले दूध और पानी से नहलाया गया और उसके बाद उस पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।

शहीद अशफाक उल्ला खां के 90 वे बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं ने माल्यार्पण कर ने कहा इस मौके पर मुस्लिम युवाओं को भी संकल्प लेना चाहिए कि जो अशफाक उल्ला खां ने भारत माता की माटी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं ने शहीद अशफाक उल्ला खां को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी।

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं का कहना था कि तमाम राजनीतिक दल शहीद अशफाक उल्ला खां के बलिदान दिवस पर उन्हें याद करने का ड्रामा करते हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी वास्तव में अंग्रेजी हुकूमत की जड़ हिलाने वाले शहीद अशफाक उल्ला खां के बलिदान दिवस को याद कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेती है।

Related Articles

Leave a Comment