आगरा। क्रिकेट जगत से जुड़ी आगरा शहर के लिए दो बड़ी खुशखबरी आई है। ताजनगरी की पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेट प्लेयर हेमलता काला को बीसीसीआई ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बीसीसीआई ने हेमलता काला को चैलेंजर ट्रॉफी के लिए महिला इंडिया की टीम का कोच बनाया है। वहीं आगरा की क्रिकेट खिलाड़ी राशि कनौजिया को इंडिया बी टीम के लिए चुना गया है।
बताते चलें कि बीसीसीआई द्वारा 4 दिसंबर से चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महिला इंडिया बी टीम के लिए हेमलता काला को कोच बनाया गया है। हेमलता काला महिला भारतीय क्रिकेट टीम की ऑल राउंडर प्लेयर रह चुकी हैं और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।
महिला इंडिया बी टीम का कोच बनाए जाने पर हेमलता काला ने कहा कि बीसीसीआई ने मुझे जो नई भूमिका दी है, उसे बेहतरीन तरीके से निभाने का प्रयास करूंगी। महिलाओं का क्रिकेट की ओर रुझान बढ़ रहा है यह बहुत अच्छी बात है। महिला खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाना मेरे लिए गर्व की बात होगी। वहीं उन्होंने आगरा की महिला खिलाड़ी राशि कनौजिया के टीम में चयन होने पर खुशी जताई जबकि आगरा से पूनम यादव और दीप्ति शर्मा पहले से ही टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।