फतेहाबाद। फतेहाबाद विकास खंड के ग्राम कुतुकपुर गोला में उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के बाद से ही बदहाल अवस्था में पडा हुआ है। यहां पर न तो कभी डॉक्टर और न कभी स्वास्थ्यकर्मी बैठते है जिसके चलते ग्रामीणों को मामूली से मामूली बीमारी के लिए भी फतेहाबाद तक दौड लगानी पडती है। कुतुकपुर गोला उप स्वास्थ्य केंद्र के आस पास के सारंगपुर, भीकनपुर, पथरकोट सहित आधा दर्जन गांव की करीब 5 हजार की आबादी इस उप स्वास्थ्य केंद्र से जुडी हुई है जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के लिए करीब 6 किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पर जाना पडता है।

इस केंद्र के निर्माण के साथ ही बदहाली की शुरूआत हो गयी। इस केंद्र पर दरवाजे टूट चुके है। कैंपस में झाडिंया उग आयी है। साफ सफाई न होने के कारण गंदगी पसरी हुई है तथा आवारा जानवरों का आश्रय स्थल बन गया है।
ग्रामीण बजन सिंह का कहना है कि उपस्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी स्वास्थ्यकर्मी नहीं आता यदि वह गांव में आता है तो स्कूल में बैठकर काम करके चला जाता है। वहीं अन्य ग्रामीण अजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसकी काफी समय से साफ सफाई नहीं हुई है।
वहीं ग्रामीण रामनिवास व जगदीश प्रसाद ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं का भी अभाव है। ग्रामीणों ने उपस्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की मांग की है।