Home » आगरा में संदिग्ध बुखार से 3 माह की बच्ची की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

आगरा में संदिग्ध बुखार से 3 माह की बच्ची की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

by admin
3-month-old girl dies due to suspected fever in Agra, there is uproar among family members

आगरा। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में लगातार संदिग्ध वायरल बुखार का कहर जारी है। जानलेवा बुखार से हर रोज बच्चों का मौत हो रही है। बीते दिन मंगलवार को वायरल बुखार के चलते एक 3 माह की बच्ची की मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीण अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं।

जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में लगातार संदिग्ध बुखार का कहर जारी है जिसके चलते दर्जनों बच्चों की मौत हो चुकी है। बच्चों की मौत का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। वही पिनाहट क्षेत्र के गांव गंगा रामपुरा निवासी बीपी सिंह की 3 माह की पुत्री लक्ष्मी को बीते 2 दिन से बुखार बना हुआ था, परिजन निजी चिकित्सक से बच्ची का इलाज करा रहे थे। जहां मंगलवार को उपचार के दौरान बच्ची की बुखार के चलते मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

बच्ची की मौत के बाद गंगा रामपुरा गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान एवं पंचायत सेक्रेटरी के साथ ही तहसील के कर्मचारियों को गांव में जलभराव की स्थिति को लेकर अवगत कराया गया मगर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। गांव में गंदगी और मच्छर पनपने से बीमारी फैल रही है। बड़े, बूढ़े, बच्चे बीमार पड़े हुए ग्रामीणों द्वारा जलभराव की मुक्ति एवं साफ सफाई व्यवस्था की मांग की गई है।

वहीं पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में संदिग्ध डेंगू, मलेरिया बुखार के चलते 25 बच्चों सहित एक 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो चुकी है। लगातार यह आंकड़ा बढ़ता हुआ देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग गांव गांव जाकर स्वास्थ्य कैंप लगाकर ग्रामीणों का परीक्षण करके दवा वितरण कर रहा है और लोगों को साफ सफाई के साथ रहने एवं जलभराव न हो इसके लिए जागरूक कर रहा है।

Related Articles