Home » बुरी ख़बर : स्पेन को पीछे छोड़ पूरी दुनिया में 5वां सबसे संक्रमित वाला देश बना भारत

बुरी ख़बर : स्पेन को पीछे छोड़ पूरी दुनिया में 5वां सबसे संक्रमित वाला देश बना भारत

by admin

नई दिल्ली। भारत देश में अब कोरोना संक्रमित के नए मामले पिछले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोनावायरस के 9971 नए मामले आए हैं जबकि 287 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद भारत ने संक्रमण के मामलों में स्पेन को पीछे छोड़ दिया है और पूरी दुनिया में पांचवा सबसे ज्यादा संक्रमित वाला देश बन गया है। खतरे की बात यह है कि अगर देश में संक्रमण की रफ्तार नहीं थमी तो भारत यूके (2,86,294) को पीछे छोड़ चौथे नंबर पर पहुंच जाएगा।

देश में कोरोनावायरस की संख्या 2 लाख 40 हज़ार को पार कर चुकी है। देशभर में 1,20,406 सक्रिय मामले हैं जबकि 1,19,293 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं भारत में कोरोना से मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 6929 पहुंच चुका है। इनमें से तीन हजार से ज्यादा मौतें पिछले सिर्फ 15 दिनों में हुई हैं। हालांकि अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना से मृत्यु की दर काफी कम यानी 2.8 फीसदी है।

चौंकाने वाली बात यह है कि 22 मई तक जिन 90 जिलों में मौत का एक भी केस नहीं था अब वहां कम से कम एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। इनमें से ज्यादातर जिले उत्तर प्रदेश (18) और बिहार (13) के हैं, जहां बीते कुछ समय में प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में अपने घर लौटे हैं।

Related Articles