Home » फ़सल काटने के दौरान निकला अज़गर, ग्रामीणों ने खुद किया रेस्क्यू

फ़सल काटने के दौरान निकला अज़गर, ग्रामीणों ने खुद किया रेस्क्यू

by admin

आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव अर्जुनपुरा में किसान के खेत में दस फीट लंबा अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने खुद रेस्क्यू कर अजगर को पकड़कर बोरे में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों को ग्रामीणों ने अजगर को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव अर्जुनपुरा निवासी प्रहलाद सिंह अपने खेत पर बाजरे की फसल काट रहे थे कि तभी दस फीट लंबा अजगर दिखा। अजगर को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए उन्होंने इसकी सूचना वन कर्मियों को दी। काफी देर तक वन कर्मियों के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने विशाल अजगर को रेस्क्यू कर खुद पकडक कर बोरे में बंद कर दिया। अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों को ग्रामीणों ने बंद बोरे में अजगर को सौंप दिया, वन कर्मियों ने विशाल अजगर को चंबल के बीहड़ में छोड़ दिया। पिनाहट क्षेत्र में लगातार अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है, पूर्व में भी कई गांव में अजगर निकल चुके हैं जिन्हें वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर पकड़ कर घने जंगल में छोड़ा गया है।

Related Articles

Leave a Comment