Home » आगरा में शुरू हुआ “आजादी की रेलगाड़ी और स्‍टेशन”

आगरा में शुरू हुआ “आजादी की रेलगाड़ी और स्‍टेशन”

by admin
"Azadi ki train and station" started in Agra

आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगरा रेल मंडल में भी “आजादी की रेलगाड़ी और स्‍टेशन’’ कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। स्टेशन पर बनाया गया सेल्फी प्वाइंट।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगरा रेल मंडल में भी “आजादी की रेलगाड़ी और स्‍टेशन’’ कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। आगरा कैंट स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्रता सेनानी सरोज गौरिहार और आगरा रेल मंडल के प्रबंधक आनंद स्वरूप शामिल हुए। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता सेनानी सरोज गौरिहार और डीआरएम आनंद स्वरूप ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।

75 स्टेशनों पर मनाया जा रहा है आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम

चूंकि हम स्‍वतंत्र भारत के 75 वें वर्ष में हैं, पूरा देश आजादी का अमृत महोत्‍सव मना रहा है। इसी क्रम में उत्‍तर मध्‍य रेलवे में भी आजादी के महोत्सव के अंतर्गत विभिन्‍न गतिविधियां चल रहीं हैं। जैसे बाइक रैलियां, विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का आयोजन, सोशल मीडिया पर महापुरुषों की जयंती एवं पुण्‍यतिथि पर उनको श्रृद्धांजलि अपर्ण। आजादी के महोत्सव के अंतर्गत आज से एक सप्‍ताह का इवेंट ‘’आजादी की रेलगाड़ी और स्‍टेशन’’ का शुभ आरम्‍भ हुआ है। पूरे भारतीय रेल में 75 स्‍टेशन्‍स नामित किये गये हैं, जहां पर दिनांक 18 से 23.07.2022 तक विभिन्‍न आयोजन किये जायेंगे। उत्‍तर मध्‍य रेलवे के 04 स्‍टेशन प्रयागराज जं., आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी और दीन दयाल धाम भी इन 75 स्‍टेशन्‍स में शामिल हैं।

महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

उत्‍सव का शुभारम्‍भ सोमवार को नई दिल्‍ली में चेयरमैन एवं कार्यकारी अध्‍यक्ष रेलवे बोर्ड श्री वी.के. त्रिपाठी द्वारा किया गया। उत्‍तर मध्‍य रेलवे के भी चारों स्‍टेशन्‍स पर इसका शुभारम्‍भ हुआ है। महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार द्वारा प्रयागराज जं. पर आयोजन का उद्घाटन किया। वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी स्‍टेशन पर डीआरएम झांसी श्री आशुतोष द्वारा एवं आगरा कैंट स्‍टेशन पर डीआरएम श्री आनन्‍द स्‍वरूप द्वारा उद्घाटन किये गये।

स्वतंत्रता सेनानी सरोज गौरिहार को किया गया सम्मानित

आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर आगरा रेल मंडल की ओर से स्वतंत्रता सेनानी सरोज गौरिहार को सम्मानित किया गया इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी सरोज गौरिहार ने आजादी की लड़ाई के दौरान के अनुभवों को सभी के सामने साझा किया सबसे कड़वे अनुभव तो उन्होंने जेल के बताए उन्होंने बताया कि इस तरह से अंग्रेजों के समय में जिलों में स्वतंत्रता सेनानियों को गंदा खाना दिया जाता था लेकिन इसके बावजूद भी आजादी के दीवानों ने हार नहीं मानी और देश को आजाद कराया आज हमें इस आजादी पर गर्व है आज हम आजादी के 75 वर्ष मना रहे हैं।

आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम

लगभग 1 सप्ताह तक चलने वाले आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम के तहत स्‍टेशनों को सजाया जा रहा है, आकर्षक लाइटिंग की जा रही है, डिजिटल स्‍क्रीन्‍स लगाई गई है, स्‍टेशनों से जुड़े महापरुषों एवं घटनाओं का उल्‍लेख किया जा रहा है। पोस्‍टरों, बैनर्स, ऑडियो एवं वीडियों क्लिपिंग्‍स के माध्‍यम से जन-जन तक महापुरुषों के योगदान को पहुँचाने का प्रयास किया जायेगा और विभिन्‍न आयोजनों जैसे नुक्‍कड़ नाटक, देश भक्ति गीत, काव्‍य पाठ आदि से अपने देश के गौरव में इतिहास को श्रद्धांजलि दी जायेगी। इसी क्रम में स्‍वाधीनता संग्रामियों के परिजनों से संपर्क कर उन्‍हें सम्‍मानित भी किया जायेगा।

स्टेशन पर बनाया गया है सेल्फी प्वाइंट

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम के तहत स्‍टेशन पर एक सेल्‍फी प्‍वांइट भी बनाया गया है, जहां यात्री एवं शहरवासी अपनी सेल्‍फी ले के आजादी के अमृत महोत्‍सव की स्‍मृतियों को अपने साथ संजो सकते हैं। प्रयागराज स्‍टेशन पर एक अनूठी पहल की गई है जिसमें यहां के शहीदों, साहित्‍यकारों एवं क्रांतिकारियों के बारे में उल्‍लेख करते हुए एक प्रदर्शिनी का आयोजन किया है। इसमें प्रयागराज के 13 शहीदों 9 कलम के क्रांतिवीरों को नमन किया गया है। इसके अतिरिक्‍त 16 क्रांतिकारियों का भी वर्णन दर्शाया गया है। दिनांक 18 से 23.07.2022 तक यह प्रदर्शिनी जन सामान्‍य के लिए खुली है। दिनांक 23.07.2022 को इसका समापन केन्‍द्रीकृत समापन समारोह, जो कि नई दिल्‍ली में माननीय रेलमंत्री जी के द्वारा होगा, उसके बाद इन शहीदों की स्‍मृतियों को प्रयागराज जं. पर स्‍थाई रूप से विभिन्‍न दीवारों पर लगा दिया जायेगा।

आज सम्‍पन्‍न हुए उद्घाटन समारोह में महाप्रबंधक द्वारा सर्वप्रथम फीता काट कर ‘’आजादी की रेलगाड़ी और स्‍टेशन’’ का शुभारम्‍भ कर प्रदर्शिनी को जन सामान्‍य के लिए खोला एवं इसके बाद देश भक्ति गीतों की प्रस्‍तुती सांस्‍कृतिक कलाकारों द्वारा दी गई। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बैंड प्रस्‍तुती दी। कार्यक्रम का समापन वरिष्‍ठ मण्‍डल कार्मिक अधिकारी श्री मनीष खरे द्वारा धन्‍यवाद ज्ञापन से हुआ।  संचालन श्री वासुदेव पाण्‍डेय ने किया। कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक श्री रंजन यादव, मुख्‍यालय के वरिष्‍ठ अधिकारीगण, मण्‍डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज श्री मोहित चन्‍द्रा, स्‍टेशन निदेशक श्री वी.के. द्विवेदी एवं मण्‍डल के अन्‍य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment