Home » 70 देशों के जनप्रतिनिधियों ने किया ताजमहल का दीदार

70 देशों के जनप्रतिनिधियों ने किया ताजमहल का दीदार

by pawan sharma

आगरा। बुधवार को 70 देशों के राष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति और मुख्य न्यायाधीशों के एक दल ने मोहब्बत की नगरी आगरा में स्थापित मोहब्बत की निशानी, सफेद संगमरमर हुस्न ए ताज का दीदार किया।

70 देशों के पूर्व राष्ट्रपति और मुख्य न्यायाधीशों का यह दल सबसे पहले ताजमहल के शिल्पग्राम पर पहुंचा। ताजमहल शिल्पग्राम पर पहुंचे इस दल के लिए वीवीआइपी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी। सीओ सदर, सीओ पर्यटन, पर्यटन पुलिस के अलावा ताजगंज पुलिस इस दल को लेकर बैटरी बस के द्वारा ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंची। पूर्वी गेट से 70 देशों के इस जनप्रतिनिधियों के दल को ताज के अंदर प्रवेश कराया गया।

यह दल 19वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग करने भारत आया है। जिसमें मुख्य न्यायाधीश भी शामिल है। इसके अलावा इस दल में क्रोशिया के पूर्व राष्ट्रपति, मॉरीशस के राष्ट्रपति, लेसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री और थाईलैंड की राजकुमारी भी शामिल है। ताजमहल के पूर्वी गेट से यह दल ताज के अंदर पहुंचा था। तकरीबन 1 घंटे से ज्यादा के समय के अंतराल में 70 देशों के दल में शामिल जनप्रतिनिधियों ने मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार किया।

ताज दीदार के बाद दल में मौजूद लोगों का फोटो सेशन भी हुआ। मोहब्बत की निशानी ताज के सिविल टैंक पर 70 देशों के इन राष्ट्र प्रमुखों और मुख्य न्यायाधीशों ने फोटो सेशन कराया। सभी ताज की बेमिशाल कलाकारी और नक़्क़सी देखकर ताज पर मन्त्रमुग्ध नजर आए। ताज का भ्रमण करने के बाद सभी ने विजिटर बुक में अपने अनुभव भी साझा किए।

Related Articles

Leave a Comment