Home » नो मतलब नो टीम द्वारा राजपुर चुंगी में निकाली गई जागरूकता रैली

नो मतलब नो टीम द्वारा राजपुर चुंगी में निकाली गई जागरूकता रैली

by admin

आगरा। युवाओं को बचाना है, तंबाकू को भगाना है, तंबाकू को बोलो नो, नो मतलब नो की गूंज पर राजपुर चुंगी पर लोग जहां के तहां खडे हो गए। नो मतलब नो टीम के साथ मिलकर तंबाकू, सिगरेट, गुटखा और बीडी छोडने का संकल्प लिया।

रविवार को राजपुर चुंगी में नो मतलब नो टीम ने राष्ट्रीय राजपूताना द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। संयोजक डॉ आलोक मित्तल ने कहा कि तंबाकू से युवा कैंसर के शिकार हो रहे हैं। हमें कैंसर को मात देनी है इसके लिए तंबाकू, सिगरेट, बीडी और गुटखा को छोडना होगा। रैली में रोटेरीयन दिगम्बर सिंह धकरे ने लोगों को तंबाकू का सेवन ना करने और ना करने देने का संकल्प दिलाया। इस अभियान के तहत 31 मई को एक साथ शहर में एक लाख लोग तंबाकू का सेवन ना करने का संकल्प लेंगे।

इस दौरान राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सिकरवार ,राष्ट्रीय महासचिव बिक्रम सिंह ,दिनेश सिंह कुशवाह ,ओ.पी. धाकरे ,लक्ष्मण सिंह ,धनवीर तोमर मौनू राजावत शिशुपाल धाकरे,अमोल चौहान,महावीर सिकरवार,चिराग तोमर ,मोहित परिहार,राजेश धाकरे,पृथ्वीपाल सिंह,गजेन्द्र परमार,के.पी.सिंह,मोनू कुशवाह आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Comment