आगरा। कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग अब एहतियात बरत रहे हैं। जहां हाथों में दस्ताने, मुंह पर मास्क और क्षेत्रों में लगातार सैनिटाइजिंग की जा रही है तो वहीं दवाइयों की दुकानों और मेडिकल शॉप पर यह देखा जा रहा है कि लोग अब दूरी बनाकर दवाई खरीदने जा रहे हैं। दरअसल विशेषज्ञों के मुताबिक यह संक्रमित बीमारी से बचने के लिए कम से कम एक मीटर की दूरी मुंह पर मास्क बार-बार सैनिटाइजिंग और एतिहात बरतने की आवश्यकता है। इसलिए देखा जा रहा है कि मेडिकल स्टोर की दुकान पर दवाई लेने आने वाले व्यक्ति एक मीटर की दूरी बनाए हुए हैं, किसी से कोई संपर्क नहीं कर रहे हैं।
दरअसल कोरोनावायरस को लेकर देशभर में लॉक डाउन किया गया है जिससे सारी व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं। लोग जहां रोजमर्रा की वस्तुओं को लेकर परेशान हो रहे हैं तो वहीं दवाइयों के लिए भी लोगों को अब लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है। मजबूरी यह भी है कि अगर एहतियात नहीं बरती और कोई संक्रमित बीमारी के संपर्क में कोई आया तो फिर उसका बचना मुश्किल होगा। इस मॉनीटिरिंग के लिए स्थानीय पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। कहीं कोई विवादास्पद स्थिति पैदा ना हो। इसलिए पुलिस लगातार मार्च कर रही है।