Home » बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, 12000 के इनामी बदमाश गिरफ्तार

बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, 12000 के इनामी बदमाश गिरफ्तार

by pawan sharma

मथुरा। अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जिले की पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में सफलता हाथ लग रही है। रात को वाहन चेकिंग के दौरान क्षेत्रीय पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर राम ताल से गरुंड गोविन्द मंदिर मार्ग के खेतों में कार्यवाही को अंजाम दिया।

पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग की तो पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक बदमाश और एक सिपाही घायल हो गया जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं मुठभेड़ के दौरान भाग रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर ने गरुंड मंदिर के निकट खेतों में बदमाशों के होने की सूचना दी थी। जिनकी घेराबन्दी करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी लेकिन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में गोवर्धन के गांव दौसेरस निवासी बदमाश योगेंद्र के सीधे पैर में गोली लगी है तो वहीं सिपाही राजकुमार भी घायल हुआ है। कांबिंग में जैंत के नगला सुरीर का अनिल गिरफ्त में आया है। पकड़ा गया योगेंद्र 12 हजार का इनामी है। बीती 28 जनवरी को बाइक सवार से 22 हजार और मोबाइल लूट में दोनों शामिल थे। पुलिस दोनों की हिस्ट्रीशीट खंगाल रही है।

Related Articles

Leave a Comment