आगरा। विद्यालय के संस्थापक स्व. एनसी मित्तल के 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल के प्रथम एवं आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यायल के 11वें वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सूरसदन एमजी रोड पर प्रारम्भ किया गया जिसमें मुख्य अथिति मनीषा सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, विशिष्ट अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह, विधायक राम प्रताप, अभिनेत्री रेखा नागपाल, रितु वर्मा आगरा चाईल्ड लाइन, निर्मला दीक्षित महिला आयोग सद्स्य, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप जलाकर व सरस्वती वंदना करके की गया। अभिव्यक्ति, expression of colours of lite थीम के आधार पर 350 छात्र छात्राओं ने प्रस्तुति दी जिसमें देश की संस्कृति और देशभक्ति की झलक दिखाई दी। इस कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा बेस्ट स्टूडेंट, बेस्ट टीचर अवार्ड, बेस्ट स्पोर्टिंग पेरंट्स अवार्ड भी वितरित किया।
वनस्थली विद्यालय के प्रबंधक डीके मित्तल ने बताया किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल अपने पहले सत्र में ही काफी प्रगति पा चुका है इस सत्र में विद्यालय को अखबार सोसायटी द्वारा प्राइस ऑफ आगरा अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
स्कूल की निदेशक रीना जलान ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम किए हैं। ऐसे कार्यक्रम से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम का समापन स्कूल के बच्चों को पुरस्कार बांटकर किया गया।