Home » शराब के नशे में सगा भाई बना जान का दुश्मन, परिवार हुआ बर्बाद

शराब के नशे में सगा भाई बना जान का दुश्मन, परिवार हुआ बर्बाद

by admin

आगरा। शराब के नशे में दो सगे भाइयों में ऐसा विवाद हुआ कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। चीखपुकार सुनकर आपसपास के लोग भी मौके पर पहुँच गए। मरणासन्न अवस्था में युवक को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए और शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया और हत्यारोपी भाई को हिरासत में ले लिया।

घटना लोहामंडी थाना क्षेत्र के नौबस्ता इलाके की है। बीती रात दो सगे भाई विजय और सत्य नारायण शाम एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया और इसी बीच दोनों भाइयों के बीच कुछ कहासुनी हुई। देखते ही देखते दोनो के बीच हाथापायी शुरू हो गयी। इस झगड़े ने दोनो के बीच चल रहे पुराने विवाद को हवा दे दी।

झगड़े को देखकर माँ मुन्नी देवी ने विजय और सत्य नारायण के बीच झगड़े को रोकने का प्रयास किया लेकिन सत्य नारायण ने मां पर भी हमला कर दिया। मां मुन्नी देवी खुद को बचाते हुए कमरे से बाहर निकल गई। मां के बाहर निकलने के बाद सत्य नारायण ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया। बड़े भाई विजय नारायण पर ईंट से हमला किया। ईट के प्रहार से बाद घायल होकर गिर पड़े भाई विजय को छोटे भाई ने यहीं नहीं छोड़ा। उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। विजय की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी अपने सामने पति को दम तोड़ते देखकर बेहोश हो गयी।

हत्या की सूचना पर एसपी सिटी, सीओ लोहामण्डी, थाना प्रभारी लोहामण्डी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस फोर्स ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ ही आरोपी सत्य नारायण को हिरासत में ले लिया।

शराब ने एक नही बल्कि तीन परिवार बर्बाद कर दिए। बड़ा भाई विजय हमेशा के लिए दुनिया से रूखसत हो गया तो उसकी हत्या करने वाला छोटा भाई सत्य नारायण सलाखों के पीछे है।

Related Articles

Leave a Comment