Home आगरा आगरा में पैराशूट जम्पिंग के दौरान एक कमांडो की मौत

आगरा में पैराशूट जम्पिंग के दौरान एक कमांडो की मौत

by admin

Agra. मलपुरा थाना क्षेत्र में पैराशूट जम्पिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पैराशूट जम्पिंग के दौरान एक कमांडो का पैराशूट हाइटेंशन लाइन में उलझ गया। पैराशूट के हाइटेंशन लाइन में लटका देख किसानों के होश उड़ गए। किसानों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी तो वहीं सेना के लोग भी मौके पर पहुँच गए। हाइटेंशन लाइन से पैराशूट को उतारा और कमांडो को तुरंत उपचार के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान कमांडो ने दम तोड़ दिया।

आपको बताते चले कि मलपुरा थाना क्षेत्र में सेना व एयरफोर्स का पैराशूट जंपिंग बना हुआ है। अक्सर यहाँ पर कमांडो पैराशूट जंपिंग करते हुए देखे जाते हैं। बताया गया है कि मलपुरा के ड्राप जोन से दूर पैराशूट हाइटेंशन लाइन में उलझ गया था। जिसके बाद हाईटेंशन लाइन से कमांडो नीचे गिरे। ये देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और सेना के लोग उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल ले गए लेकिन तब तक कमांडो अंकुर शर्मा ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक कमांडो अंकुर शर्मा जम्मू कश्मीर में तैनात थे।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: