Home » विभिन्न सरकारी योजनाओं में लाभ दिलवाने के नाम पर फर्जी तरीके से बैंक से रुपये निकलता था शातिर

विभिन्न सरकारी योजनाओं में लाभ दिलवाने के नाम पर फर्जी तरीके से बैंक से रुपये निकलता था शातिर

by admin

आगरा। पीड़ित हुकुम सिंह के द्वारा पुलिस कमिश्नर आगरा को एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें बताया कि उनके गांव में ई-श्रमकार्ड बनवाने, वृद्धावस्था पेंशन व अन्य सरकारी योजना के लिए अज्ञात व्यक्ति द्वारा बॉयमेट्रिक लगवा लिया गया। कुछ समय बाद जानकारी हुई कि मेरे केनरा बैंक खाता से 10 हजार रू की धोखाधडी कर ली गई है।

इस मामले की जांच जब साइबर क्राइम सेल आगरा द्वारा की गयी तो जांच के दौरान सम्बन्धित बैंक से ट्रान्जेक्शन की जानकारी की गई को पाया कि उक्त Paynearby AEPS सर्विस का इस्तेमाल कर धोखाधडी की गई है, जिसकी KYC से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर थाना बसई अरेला आगरा पर पंजीकृत मु.अ.सं. 0005/2023 धारा 420 IPC व 66D आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया।

साइबर क्राइम सेल आगरा द्वारा उपरोक्त पंजीकृत मुकद्दमें में प्राप्त मोबाइल नम्बर, AEPS paynearby सर्विस, बैंक खातों के आधार पर तकनीकी विश्लेषण कर जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनके नाम व पतों को तस्दीक किया गया तो आरोपी को थाना बसई अरेला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ध्रुवचन्द्र निवासी जैतपुर ने बताया कि वह Paynearby का एजेन्ट है। गांव-गांव जाकर वृद्ध व गरीब लोगों के ई-श्रम कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन व अन्य योजनाओं के नाम पर गांव के लोगों से धोखे से अंगूठा निशानी लगवा लेता है, जिसके कुछ समय बाद Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) का इस्तेमाल कर रूपये अपने बैंक खाता में ट्रान्सफर कर कैश निकाल लेता है। आरोपी के पास से एक मोबाइल, 2 बॉयमेट्रिक स्केनर डिवाइस, 5 हज़ार कैश प्राप्त हुए हैं।

आरोपी का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है-

  1. मु0अ0सं0 104/14 धारा 323/353/506 भा0द0वि0 थाना बसई अरेला कमिश्नरेट आगरा।
  2. मु0अ0सं0 73/16 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना जैतपुर, कमिश्ररेट आगरा।
  3. मु0अ0सं0 86/16 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना जैतपुर, कमिश्ररेट आगरा।
  4. मु0अ0सं0 116/16 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना जैतपुर, कमिश्ररेट आगरा।
  5. मु0अ0सं0 148/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना जैतपुर, कमिश्ररेट आगरा।
  6. मु0अ0सं0 137/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना जैतपुर, कमिश्ररेट आगरा।
  7. मु0अ0सं0 36/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना जैतपुर, कमिश्ररेट आगरा।
  8. मु0अ0सं0 152/21 धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0 व 66C/66D आईटी एक्ट थाना जैतपुर, कमिश्नरेट आगरा।
  9. मु0अ0सं0 05/23 धारा 420/411 भा0द0वि0 व 66D आईटी एक्ट, थाना बसई अरेला,
  10. कमिश्नरेट आगरा।

Related Articles

Leave a Comment