Home » सिकंदरा में एक ही परिवार के 3 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या, मचा हड़कंप

सिकंदरा में एक ही परिवार के 3 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या, मचा हड़कंप

by admin
3 people of the same family committed suicide in Sikandra, there was a stir

आगरा में सिकंदरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 इलाके में परिवार के तीन सदस्यों की आत्महत्या की घटना ने इलाके को हिला के रख दिया है। बताया जा रहा है की मृतक परिवार के रिश्तेदार की सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर जांच पड़ताल कर रहे हैं। तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा गया है। एसपी सिटी आगरा विकास कुमार और एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने आत्महत्या प्रकरण के खुलासे के लिए टीम का गठन भी कर दिया है।

आज बुधवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 के EWS कॉलोनी में मकान नंबर 1046 में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने सुसाइड कर लिया है। मृत दंपत्ति में 32 वर्षीय सोनू शर्मा और 30 वर्षीय गीता शर्मा और उनकी 8 वर्षीय पुत्री सृष्टि शामिल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पाया कि तीनों ने प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या की है। इस प्रकरण में पति पत्नी और एक बच्ची की मौत हो गई है जबकि परिवार का एक सदस्य और मृतक परिवार का बेटा बच गया।

3 people of the same family committed suicide in Sikandra, there was a stir
File Photo

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को पूरा परिवार एक ही कमरे में साथ सोया था। सुबह करीब 7 बजे मृतक सोनू का बेटा श्याम खेलने के लिए बाहर आया। सोनू के पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने जब श्याम से कुछ सामान मंगाया तो उसने घर में जाने की मना कर दी और कहा कि मैं ऊपर नहीं जाऊंगा, मेरे पापा-मम्मी और बहन रस्सी से लटके हुए हैं। यह सुनकर पड़ोसी भी चकित रह गया और उसने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। जिसके बाद पड़ोसी सोनू के घर में घुसे और वह घर का नजारा देखकर सहम गए।

घटना के कुछ देर बाद सोनू के जीजा विजय कश्यप और अन्य लोग घर में पहुंचे। उन्होंने देखा तो तीनों के शव फंदे से लटके हुए थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने पति पत्नी और बेटी के शव को फंदे से नीचे उतारा। बताया जा रहा है कि अभी कोई भी सुसाइड नोट घर में नहीं मिला है।

घटना के खुलासे के लिए मौके से साक्ष्य संकलन किया गया है। इसके अलावा परिवार के नाते रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इलाके के लोगों से पूछताछ की जा रही है और परिवार में बचे हुए बेटे के भी बयान पुलिस दर्ज कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment