Home » व्यापारी दंपत्ति हत्याकांड में बदमाशों तक पहुंचने को पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दी दबिश

व्यापारी दंपत्ति हत्याकांड में बदमाशों तक पहुंचने को पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दी दबिश

by admin
Police raided the possible places to reach the miscreants in the murder case of businessman couple

आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट में बुजुर्ग दम्पती की हत्या व लूट के मामले में पुलिस की टीमों ने कस्बा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। सीसीटीवी वीडियो फुटेज में अंजाम देने वाले संदिग्ध बदमाश दिखे हैं। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस खाली हाथ है, बदमाश पकड़ से दूर है। हालांकि संभावित ठिकानों पर दबिशें जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द खुलासा हो सकता है।

आपको बता दें कस्बा पिनाहट के मुहल्ला मार निवासी सरसों तेल व्यापारी बुजुर्ग दम्पती सुरेश चंद्र गुप्ता एवं उनकी पत्नी कृष्णादेवी गुप्ता की शनिवार की रात को अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्याकर करीब 30 लाख रुपये की लूट करके बदमाश आसानी से फरार हो गए। रविवार को व्यापारी बुजुर्ग दंपत्ति के शव बदहवास हालत में मृत अवस्था में मिले थे। डबल हत्या की वारदात से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत फैली हुई है। आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस की तीन टीमें गठित कर घटना का जल्द खुलासे को आदेश दिए थे। पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को संदिग्ध बदमाश दिखे। पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने सूचना तंत्र को अलर्ट कर दिया है। मंगलवार को संभावित ठिकानों पर लगातार टीमों की दबिशें जारी है । पुलिस द्वारा बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही पुलिस इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करेगी।

इस मामले में सीओ बाह रविन्द्र कुमार का कहना है कि व्यापारी दंपत्ति डबल हत्या लूट कांड में सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गई है। जिसके आधार पर संदिग्ध बदमाशों की पहचान और आगे की टीमों द्वारा जांच की जा रही है। संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीम में लगातार दबिश दे रही है। जल्दी पूरे घटनाक्रम का पुलिस द्वारा खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment