आगरा। 27 जून शाम को कोरोना पॉजिटिव के 12 नए मामले आये हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना का आंकड़ा 1196 पहुंच गया है। आज की राहत भरी ख़बर यह है कि अभी तक किसी भी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, इस कारण मृतक की संख्या 85 ही बनी हुई है। वहीं डेढ़ दर्जन मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं।
आज आये कोरोना के नए मामलों में 80 साल के जीवनी मंडी निवासी मरीज, 54 साल की बाल्मिकी बस्ती निवासी महिला मरीज, 59 साल के शमसाबाद निवासी मरीज, 56 साल के खतैना निवासी मरीज, 27 साल के अलबतिया निवासी मरीज, 32 साल की आवास विकास कॉलोनी निवासी महिला मरीज, 62 साल के सीता नगर निवासी मरीज, 34 साल के छीपीटोला निवासी मरीज, 32 साल की कछपुरा निवासी महिला मरीज, 27 साल के मरीज, 48 साल के न्यू कोशलपुर निवासी और 48 साल के बाह निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
18 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1009 हो चुकी है। अब 103 एक्टिव मरीज हैं। अभी तक आगरा में 21113 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 53 है।