Home » आगरा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होगा 19 दिसंबर को, 500 से अधिक मेधावी छात्रों को मिलेंगे मेडल

आगरा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होगा 19 दिसंबर को, 500 से अधिक मेधावी छात्रों को मिलेंगे मेडल

by admin
Agra University's convocation will be held on December 19, more than 500 meritorious students will get medals

आगरा। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 19 दिसंबर को होगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल से हरी झंडी मिल गई है। बता दें कि कोरोना के चलते बीते दो साल से दीक्षांत समारोह नहीं मना है। इस साल आगरा विवि का दीक्षांत समारोह 5 अप्रैल को होना था लेकिन आगरा विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति प्रो. अशोक मित्तल के कोरोना संक्रमित होने के बाद यह समारोह स्थगित हो गया था।

अब राजभवन से अनुमति मिलने के बाद आगरा विश्वविद्यालय 19 दिसंबर कप होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुट गया है। दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल दिए जाएंगे।

बताते चलें कि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह इसी साल पांच अप्रैल को होना था। तैयारियां भी हो गई थीं, कमेटियां, स्थल, डिग्रियां, मैडल आदि की घोषणा हो गई थी। कोरोना संक्रमण को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह वर्चुअल कराने की पूरी तैयारी की थी। मार्च के अंतिम सप्ताह में कुलपति प्रो. अशोक मित्तल कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिस वजह से समारोह को स्थगित करना पड़ा था।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles