Home » आगरा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तिथि हुई घोषित, तैयारियां हुई शुरू

आगरा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तिथि हुई घोषित, तैयारियां हुई शुरू

by admin

आगरा। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरविंद दीक्षित ने इस वर्ष होने वाले दीक्षांत समारोह की तिथि घोषित कर दी है। गुरुवार को खंदारी अतिथि गृह में सभी विभागों के निदेशक, एचओडी, डीन व शिक्षकों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने बताया कि राजभवन से 29 अक्टूबर दिन सोमवार को आगरा विवि में दीक्षांत समारोह आयोजन के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। इस वर्ष यह 84वां दीक्षांत समारोह होगा।

बताते चलें कि पिछले वर्ष 5 दिसंबर को 83 वां दीक्षांत समारोह हुआ था। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आए थे जबकि प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, मिसाइल वूमेन टेसी थॉमस को मानद उपाधि दी गई थी।

कुलपति डॉ दीक्षित ने बताया कि 84वें दीक्षांत समारोह के लिए मुख्य अतिथि के लिए कई नामों पर विचार चल रहा है जिसकी घोषणा आगामी दिनों में की जाएगी। उन्होंने पहले की अपेक्षा इस बार और भव्यता के साथ दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस बार भी दीक्षांत समारोह का मीडिया और सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।

दीक्षांत समारोह की तिथि घोषित होते ही निर्धारित समय में कार्य को पूर्ण करने के लिए कुलपति ने बैठक में मौजूद सभी को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में समाज के सहयोग से बन रही अन्नपूर्णा कैंटीन समारोह से पूर्व ही शुरू हो जाएगी।

इस बैठक में प्रोफेसर राजेश धाकरे, प्रो. सुगम आनंद, दीपमाला, विनीता सिंह, प्रदीप श्रीधर, हरिवंश सोलंकी, मनोज श्रीवास्तव, डॉ आयुषी शर्मा, बृजेश रावत, डॉ. लव कुश मिश्र, संजीव शर्मा, डॉ. वी के सारस्वत, डॉ गिरिजाशंकर शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment