आगरा। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के बीए, बीएससी और बीकॉम की परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इन पाठ्यक्रमों में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एंड सेमेस्टर परीक्षा आठ से 31 मार्च तक कराई जाएगी। सेमेस्टर परीक्षा का प्रस्तावित कार्यक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी कर दिया गया है।
कॉलेजों में संचालित बीए, बीएससी और बीकॉम के पाठ्यक्रमों में पहली बार सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जानी हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 15 फरवरी तक पोर्टल ऑनलाइन किया जाना है। 20 फरवरी तक आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी करनी है। 25 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण की जानी है। एक मार्च तक परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्र-छात्राओं के रोल नंबर जनरेट किए जाने हैं। आठ से 31 मार्च तक परीक्षाएं होनी हैं।

15 मार्च तक आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड किए जाने हैं। 15 अप्रैल तक प्रथम सेमेस्टर के रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के मूल्यांकन के अंक अपलोड किए जाने हैं। दूसरा सेमेस्टर एक अप्रैल से 2022 से शुरू होना है। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. विनय पाठक के निर्देशानुसार परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव की ओर से नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर परीक्षाओं का संभावित कार्यक्रम जारी किया गया।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9