Home » ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान, “रोड नहीं तो वोट नहीं” के लगाए बैनर-पोस्टर

ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान, “रोड नहीं तो वोट नहीं” के लगाए बैनर-पोस्टर

by admin
Villagers announce boycott of elections, banner-posters of "No road, no vote"

आगरा।ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सन्नपुरा के गांव पुरा बघेल का कच्चा रास्ता होने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के बाहर पोस्टर बैनर लगाकर “रोड नहीं तो वोट नहीं” के तहत चुनाव मतदान बहिष्कार का ऐलान किया है।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रथम चरण में आगामी 10 फरवरी को होगा। राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपनी पार्टी और अपने पक्ष में वोट डालने के लिए लगातार गांव-गांव लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं अब ग्रामीणों का धीरे-धीरे उनके गांव में विकास कार्य नहीं होने पर विरोध शुरू हो गया है।

ऐसा ही मामला बाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सन्नपुरा के उपग्राम पुरा बघेल में शनिवार को एकत्रित युवा ग्रामीणों ने अपने हाथों में बैनर लेकर चुनाव मतदान बहिष्कार का ऐलान किया। युवाओं ने हाथों में “रोड नहीं तो वोट नहीं” के बैनर लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीण युवाओं ने गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर बैनर पोस्टर लगा दिए गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का मार्ग कच्चा है और उस पर गंदगी और कीचड़ भरा रहता है। हर बार चुनाव में राजनीतिक लोगों द्वारा उन्हें बरगला दिया जाता है।साथ ही आश्वासन दिया जाता है कि गांव का पक्का मार्ग बन जाएगा। मगर गांव का रास्ता अभी तक नहीं बना है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है।

गांव का मार्ग नहीं बनने और मांग को लेकर एकत्रित ग्रामीणों ने शनिवार को अपने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद भी गांव का रास्ता नहीं बना है।जब तक रास्ता नहीं बनेगा कोई वोट नहीं करेगा। गांव में करीब 300 से 400 की वोटिंग है। सभी ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।जो गांव का रोड बनवायेगा उसी को हम लोग वोट करेंगे।

Related Articles